ज़िला कारागार में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

in #medical9 days ago

1000396932.jpg

झांसी। अपराध मुक्त समाजिक चिकित्सा समिति एंव रोटरी क्लब ऑफ झांसी रानी व जिला कारागार झांसी के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 180 मरीज़ों की हड्‌डी की जांच बीएमडी डॉक्टर्स द्वारा की गई। मरीज़ों के यूरिक एसिड की जांच एवं चिकित्सिय परीक्षण कर दवाइ‌यों का नि:शुल्क वितरण के साथ फिजियोथेरेपी जीवन शैली में परिवर्तन व तनाव मुक्त जीवन जीने के गुर भी सिखाए गए।

1000397133.jpg

जिसमें महानगर के विख्यात हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ मंयक बंसल अध्यक्ष अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति झांसी एवं सचिव संजय साहनी मौजूद रहे। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के चेयरमैन आशुतोष वाजपेयी एवं सचिव राजेश शुक्ला व सदस्य दीपक मौजूद रहे। साथ ही जिला कारागार से ठाकुर राय, स्वरूप श्रीवास्तव, जेलर के एल गुप्ता, फार्मेसिस्ट अभिषेक गुप्ता, डिप्टी जेलर जगबीर सिंह, रोटरी क्लब झांसी रानी से प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक जैन, बंसल हॉस्पिटल से रघु गुप्ता, सुनील कुमार, अनिल यादव, शिवानी यादव आदि मौजूद रही।