जिला अस्पताल आगरा में MRI को लेकर बड़ी उम्मीदें, डिप्टी सीएम से रखी MRI की मांग

in #medical11 months ago
  • मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका अनीता शर्मा ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को MRI सहित तमाम सुविधाओ को लेकर मांग रखी
  • 2020 में MRI भवन का निर्माण 97 लाख में हुआ था

आगरा। केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बेहद संजीदा एवं दृढ़ संकल्पित दिखाई देती है ।। वैश्विक पर्यटन नगरी आगरा एक महत्वपूर्ण शहर है, यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में देसी और विदेशी सैलानी आते हैं।। कई बार देखने में आया है के विदेशी और देसी सैलानी आपातकाल में मेडिकल सेवाएं लेते हुए दिखाई देते हैं, इसके साथ ही बड़े हादसे में उनकी जान भी चली जाती है जिसके चलते आगरा शहर के साथ-साथ देश को भी शर्मसार होना पड़ता है।। इसलिए आवश्यक हो जाता है कि आगरा जैसे वैश्विक शहर में मेडिकल व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त एवं सभी सुविधाओं से लैस रखा जाए... इसी कड़ी में जिला अस्पताल की मुख्य अधीक्षिका डॉक्टर अनीता शर्मा ने प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ बृजेश पाठक के समक्ष आगरा के जिला अस्पताल के लिए MRI सुविधा के लिए मांग रखी ।। डॉ अनीता शर्मा ने बताया की दो दिन पूर्व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आगरा मंडल के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की थी, उस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में किस तरह स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारा जा सकता है उसके लिए सुझाव मांगा था। सीएमएस डॉ अनीता शर्मा ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को आगरा जैसे महत्वपूर्ण शहर के लिए MRI मशीन न होने की बात कही।। डॉ अनीता शर्मा ने डिप्टी सीएम से कहा कि 2020 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा MRI भवन का निर्माण लगभग एक करोड़ के आसपास की लागत से किया गया था लेकिन अभी तक जिला अस्पताल में एमआरआई मशीन की व्यवस्था नहीं की गई है... एमआरआई मशीन के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को लेकर भी सीएमएस ने डिप्टी सीएम को सुझाव दिए... अब उम्मीद की जा सकती है कि आगरा जैसे महत्वपूर्ण शहर में आम लोगों एवं सैलानियों को MRI की सुविधा उपलब्ध हो जाए ।।

Sort:  

आप की रोज खबर लाइक करते और आप दो दिन में एक बार की केवल

भाई पावर कम हो जाती है... लेकिन सभी ख़बरों को अप वोट किया जाता है... जब ख़बर पर आप को 40 से 50 नहीं दे पाए तो बेकार है... पावर आने मे कम से कम 24 से 48 घंटे... 🥰

कोई बात नही आप टोकते है तो हमने भी कर दिया बाकी वैल्यू तो बढ़ नही रही कॉइन की

भाई, आज ही आशुतोष जी ने कहा है कि बस चल रहा है.... अब इससे समझ सकते हैं.... अगर इस प्लेट फ़ार्म पर 1000 लोग भी सक्रिय हो जाएं तो वैल्यू बढ़ सकती है... बस करे कौन... लाभ सभी चाहते हैं काम कोई नहीं करना चाहता....