स्थान परिवर्तित कर लगी मांस, मछली की दुकाने

in #meat9 months ago

Ajaniya 4.jpg

  • बाजार लगने के पहले दी थी हिदायत

मंडला. भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री चुने जाने और पदभार ग्रहण करने के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तीन आदेश दिए कि अब खुले में सार्वजनिक तौर पर कोई भी मांस, मटन, मछली व अंडे का विक्रय नहीं किया जाएगा। धार्मिक स्थल एवं अन्य स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों लाउडस्पीकर डीजे को अवैधानिक रूप से और निर्धारित मापदंड से अधिक आवाज में नहीं बजाएगा। इसके लिए पहले से ही मंडला जिले में प्रशासन के आदेश के बाद स्वयं ही धर्म के गुरुओं ने अपने मंदिरों से लाउड स्पीकरों को हटवा लिया है। निर्देशों का असर अंजनिया में भी देखने को मिला।

बता दे कि अंजनिया में साप्ताहिक बाजार मंगलवार के दिन प्रशासन की हिदायत देने के बाद भी खुले में अंडे की दुकान लगाकर विक्रय किया गया हैं। बताया गया गया कि पहले अंडे की दुकान मंगलवार साप्ताहिक बाजार के दिन रेस्ट हाउस पीडब्ल्यूडी गेट के सामने लगाई जाती थी। लेकिन इसके पहले मंगलवार के दिन शासन प्रशासन के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन बाजार में दुकानदारों को हिदायत देने के लिए निकला। व्यापारियों ने बाद में गेट के सामने लगने वाली दुकान को स्थान परिवर्तित कर अंदर ले जाकर सरकारी परिसर में दुकान लगाई। मुख्य मार्ग से दुकान हटाने से नागरिकों को राहत मिली।