आवारा कुत्तों की तस्वीर खींचिए, ऐप पर अपलोड कर दें

in #mcd2 years ago

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) क्षेत्र में रहने वाले लोग अब अवारा कुत्तों की नसबंदी का अनुरोध नगर निकाय के ऐप के जरिये कर सकते हैं, जिसपर निकाय कार्रवाई करेगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘‘ कुत्ते की नसबंदी मॉड्यूल’ मौजूदा ‘एमसीडी ऐप 311’ पर शुरू किया गया है।
stray-dog-93825701.png
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘एमसीडी क्षेत्र में रहने वाला कोई भी व्यक्ति पड़ोस में रहने वाले आवारा कुत्तों की तस्वीर खींच कर ऐप पर अपलोड कर सकता है। इसके बाद पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी कार्रवाई करेंगे और जरूरत पड़ने पर कुत्तों की नसबंदी करने के बाद वापस उसी इलाके में छोड़ देंगे।
उन्होंने बताया कि कुत्तों को पकड़ने से लेकर उनकी नसंबदी तारीख सहित और वापस इलाके में छोड़ने की जानकारी आदि तस्वीर के साथ ऑनलाइन अपडेट की जाएगी।