रक्तदान है महादान - राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह

in #mau2 years ago

मऊ। शारदा नारायन वाल्फेयर ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में शारदा नारायण हॉस्पिटल में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश का आगमन हुआ और रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पे ब्लड डोनेट करने वाले को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया |कार्यक्रम का शुम्भारम माननीय राजयमंत्री दिनेश प्रताप सिंह , असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब श्री संजीव सिंह ,रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वल करके किया गया | इसके उपरांत रोटरी क्लब मऊ की तरफ से माननीय मंत्री जी को रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष ने उन्हें पुष्पगुच्छ ,अंगवस्त्र एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |अपने संबोधन में माननीय मंत्री द्वारा बताया गया की मऊ से मेरा पहले का नाता है और मऊ के लिए अगर कुछ करना हो तो मै आपके लिए हर वो कोशिश करूंगा जिससे मऊ के विकाश के काम आएगा साथ ही रोटरी क्लब का धन्यवाद करते हुए कहा की रोटरी क्लब ऐसा संस्था है जो निस्वार्थ भाव सेवा करती है इनको दिल से सलाम और रोटरी क्लब के लिए कुछ करना पड़े मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी साथ ही उन्होंने नेक पहल के रक्तवीरो का धन्यवाद अदा किया |आगे रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं शारदा नारायण हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉ संजय सिंह ने कहा की हम लोगो के लिए इतना कीमती समय निकाला उसके लिए और रक्तवीरो को सम्मानित कर उन्हें सम्मान पत्र दिया ये हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है साथ ही शारदा नारायण परिवार एवं रोटरी क्लब उनका आभारी है | कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ एकीका सिंह ने किया | इस शुभ अवसर पे जिला प्रशासन का काफी सहयोग मिला उनका भी आभार व्यक्त किया गया | मौके पर सूबे के मंत्री राकेश राठौर , जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ,पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह , सौरभ सिंह , रोटेरियन डॉ एच एन सिंह ,रोटेरियन शमीम अहमद ,रोटेरियन डॉ पी के गुप्ता , रोटेरियन प्रतीक जायसवाल , रोटेरियन सौरभ बरनवाल ,रोटेरियन पुनीत श्रीवास्तव , आदि लोग मौजूद रहे |

Sort:  

रक्तदान है महादान

रक्तदान महादान