शारदा नारायण हॉस्पिटल मे ईच वन सेव वन" के तहत किया जागरूक

in #mau2 years ago

मऊ। यूपी चैप्टर एव शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम लाइफ सपोर्ट को आमजन तक पहुंचाने के लिए शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से एक दिवसीय कार्डियो पल्मोनरी रेससिटेशन प्रशिक्षण " ईच वन सेव वन" कार्यक्रम का आयोजन शारदा नारायण हॉस्पिटल सभागार में किया गया। सोसाइटी फोर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया ( यूपी) चैप्टर के अध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह कहा कि सीपीआर तकनीक का ज्ञान आम जनमान को भी होना चाहिए जिसके लिए सेमि यूपी चैप्टर एव शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में ये अभियान चलाया जा रहा है। डॉ.सिंह ने कहा कि कॉर्डियो पल्मोनरी रेसरिसिटेशन यानी सीपीआर के इस्तेेमाल से किसी शख्स की सांस और दिल की धड़कन अचानक रुक जाने पर उसे बचाया जा सकता है। देश में हर साल लाखों लोगों की दिल की बीमारी की वजह से मौत हो जाती है। इसमें 50 प्रतिशत ऐसे मामले हैं जो समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते है। ऐसी परिस्थितियों में सीपीआर तकनीक जीवनदायिनी से कम नहीं है। कहा कि अगर किसी शख्स को दिल का दौर पड़ा है तो उसकी जीवन की रक्षा के लिए शुरुआती कुछ मिनट बेहद अहम होते है। ऐसे में सीपीआर तकनीक का इस्तेमाल का जान को बचाया जा सकता है। यही वजह है कि लोगों को इसका प्रशिक्षण और ज्ञान लेना चाहिए।