राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक लाने वाली तलवारबाजों को सम्मानित करते एसएसपी अभिषेक यादव

in #mathura2 years ago

IMG-20220811-WA0000.jpg
राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में ब्रज का शानदार प्रदर्शन, दो पदक मिले
-एसएससी, समाजसेवियों ने तलवारबाजों को किया सम्मानित

मथुरा। पांचवी चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में ब्रज के दो खिलाड़ियों ने सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर ब्रज का नाम रोशन किया है, इस उपलब्धि पर आज उनका मथुरा में जोशीला स्वागत हुआ। महाराष्ट्र के नासिक में पांच से सात अगस्त तक हुई 11वीं मिनी और 5वीं चाइल्ड राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता (नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप) में ब्रज के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किए।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव प्रमुख समाजसेवी व भाजपा नेता शोभाराम शर्मा द्वारा दोनों तलवारबाजों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि यह मथुरा के लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय तलबारबाजी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हमारे जनपद के खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं। उन्होंने दोनों तलवारबाजों को बधाई देते हुए कहा कि उनसे और भी खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे और अपने परिवार के साथ साथ जनपद का भी नाम रोशन करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता शोभाराम शर्मा ने कहा कि अब मथुरा के खिलाडी भी खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान बना रहे हैं। एनयूजेआई के राष्टीय सचिव एवं ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने दोनों तलवारबाजों और उनके कोच को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि टीम भविष्य में भी इसी प्रकार बेहतरीन प्रदर्शन करती रहेगी।
तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष श्री उपमन्यु ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 से 7 अगस्त 2022 तक नासिक (महाराष्ट्र) में मिनी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 145 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश तलवारबाजी टीम की ओर से सेबर इवेंट में मथुरा के 2 तलवारबाजों ने प्रतिभाग किया था। मथुरा के तलवारबाज नरेश ने एकल वर्ग में सिल्वर मेडल एवं टीम स्पर्धा में हित प्रताप एवं नरेश ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। नरेश ने एकल स्पर्धा एवं टीम स्पर्धा दोनों में पदक जीते। दोनों ही तलवारबाज मथुरा फेंसिंग अकैडमी में एनआईएस प्रशिक्षक पवन शर्मा एवं एनआईएस प्रशिक्षक उमाशंकर से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इससे पहले भी यह दोनों तलवारबाज जिला एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।