घर घर तिरंगा के तेहत 236600 तिरंगा बांटे

in #mathura2 years ago

IMG-20220808-WA0029.jpgमथुरा,राजीव भवन में घर घर तिरंगा कार्यक्रम के लक्ष्य को लेकर बांटे गए 236600 तिरंगा मुख्य विकास अधिकारी एवं डी पी आर ओ रहे उपस्थित

घर-घर तिरंगा लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मथुरा के राजीव भवन के सभागार में समस्त जनपद हेतु जिनमें नगर पंचायत ब्लाक नगर पालिका नगर निगम इत्यादि हेतु अलग अलग संख्या में राष्ट्रध्वज का वितरण किया गया इस अवसर पर राष्ट्रध्वज वितरण के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी अपर जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश यादव इत्यादि अधिकारी कर्मचारी एवं सचिव मौजूद रहे।
जिनके द्वारा झंडे का वितरण किया गया इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को राष्ट्रध्वज में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए

75 वें स्वतंत्रता दिवश को पूरे भारतवर्ष में धमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
जश्न के लिए केन्द्र सरकार ने 'हर घर झंडा,अभियान सुरु करने का आदेश दिया है ।
हर घर झंडा के तहत आज मथुरा के राजीव भवन से मुख्य विकाश अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी द्वारा आज वितरण किया गया ।

जनपद के सभी नगर पंचायत,ग्राम पंचायत,ब्लाक झंडो का वितरण किया गया एवम हर घर झंडा फहराने के लिए जनपद वाशियो से आग्रह किया है।

15 अगस्त को तिरंगा फहराने की तैयारी स्मारकों के आसपास के मोहल्ले,गया गावों और कस्बों में रहने वाले लोगों कोभी आजादी के अमृत महोत्सव समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।