सोने के झूले में झूलेंगे आज बांके बिहारी जी

in #mathura2 years ago

एंकर ,,सोने के झूले के झूलेंगे आज बांके बिहारी आपको बता दें की IMG-20220715-WA0007.jpg
मथुरा के वृंदावन स्तिथ बांके बिहारी मंदिर में आज सावन के महीने के दौरान हरियाली तीज का उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है जहां आज बांके बिहारी को सोने के निर्मित हिंडोले में झुलाया जायेगा तो साथ ही राधा रानी को भी झूला झुलाया जायेगा जिसके लिए बांके बिहारी मंदिर के मंदिर में सेवायत गोस्वामियों द्वारा सुबह से ही तयारी शुरू हो गई है जहां पूरे मंदिर को हरे रंग के कपड़ों से सजाया जा रहा है तो भगवान के झूले को साल के सिर्फ आज ही के दिन बाहर निकाला जाता है जोकि लगभग आजादी के वाद से चला आ रहा है वहीं भक्त भी अपने प्रिय बांके बिहारी भगवान की हरियाली तीज के मौके पर एक झलक पाने को आतुर नजर आ रहे है और वे भी आज भगवान के साथ हरे वस्त्र पहनकर हरियाली तीज मना रहे है जिसके लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालु जन बांके बिहारी मंदिर पहुंच रहे है और एक झलक पाने के लिए उस पल का इंतजार कर रहे है जब बिहारी जी राधा रानी के साथ सोने चांदी के बने करोड़ों की कीमत वाले इस झूले में विराजमान होकर उन्हें दर्शन देने आने वाले है ।जिसके बारे मंदिर के सेवायत गोस्वामी ज्ञानेंद्र गोस्वामी ने बताया है की आज हरियाली तीज पर भगवान को सोने के झूले में झुलाया जायेगा तो इसी के साथ राधा जी के लिए भी झूलन उत्सव होगा और जब वो थक जायेगी तो उनके आराम करने के लिए भी मंदिर में व्यवस्था की है और उनके लिए दर्पण भी लगाया गया है ये झूला आजादी के वाद से ही हर साल निकाला जाता है जिसे लगभग 76 वर्ष हो चुके है ।IMG-20220731-WA0001.jpg