मथुरा वृंदावन के बीच शुरू हुई रेल बस सेवा, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

in #mathura2 years ago

IMG-20220922-WA0742.jpg

Agra. मथुरा वृंदावन के बीच रेल बस की शुरुआत हो गयी है।
सांसद हेमा मालिनी एवं उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा मथुरा वृंदावन नई रेल बस को हरी झंडी दिखाई जिसके बाद वृंदावन से मथुरा के लिए रेल बस पटरी पर दौड़ पड़ी। उदघाटन से पहले सांसद हेमा मालिनी ने नई रेल बस का निरीक्षण किया तथा नई रेल बस मे जो सुविधा प्रदान की गई है।।उनके बारे में जानकारी प्राप्त की।

इज्जत नगर मंडल द्वारा बनाई गयी है रेल बस अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस:-

मथुरा वृंदावन के बीच शुरू हुई नई रेल बस को इज्जत नगर मंडल द्वारा बनाया गया है। नई रेल बस आधुनिक सुविधायों से सुसज्जित है। इस नई रेल बस में एक कोच है जिसमें 22 यात्री सीट लगी हुई है जिनमें कुल 44 यात्री बैठ कर एक साथ यात्रा कर सकते हैं। यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए इसके अंदर सीसीटीवी,स्पीकर,चार्जिंग प्वाइंट,इलेक्ट्रिक फैन,एलइडी लाइट्स,अनाउंसमेंट सिस्टम,वाइपर मोटर तथा हैंडल लगी हुई है।

गेज कन्वर्जन का होना है कार्य:-

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि मथुरा–वृन्दावन खंड (11.48 किमी) गेज कन्वर्जन (मीटर गेज से ब्रॉड गेज) का कार्य होना है जिसका रेलवे द्वारा जनवरी 2025 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। ब्रॉडगेज एवं नए स्टेशन बनने के बाद यहां से और गाड़ियों का भी संचालन किया जा सकेगा। जिससे धार्मिक तीर्थ स्थल वृंदावन धाम आने वाले यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। इस कार्यक्रम के उपरांत महाप्रबंधक द्वारा मथुरा स्टेशन एवं मथुरा यार्ड में चल रहे रीमॉडलिंग कार्यों की समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ की एवं मथुरा यार्ड का निरीक्षण किया गया।

Sort:  

Good