कहीं मैडम जी के पैर गंदे न हो जाएं

in #mathura2 years ago

मथुरा- महावन तहसील के विकास खंड बलदेव के गांव दघेंटा के प्राथमिक विद्यालय में बरसात का पानी भर गया. छोटे छोटे बच्चे गंदे पानी से होकर ही अपनी कक्षाओं तक पहुंचे लेकिन स्कूल में पढ़ाने वाली एक अध्यापिका ने स्कूल में प्रवेश करने के लिए बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवाया.
IMG_20220727_111336.jpg
पानी से होकर निकलने पर मैडम के पैर गंदे हो जाते इसके लिए उन्होंने बच्चों से अपने लिए कुर्सियों का पुल ही बनवा लिया. मैडम को इस बात की जरा सी भी चिंता नहीं कि छोटे छोटे बच्चे गंदे पानी में घूम रहे हैं उनकों चिंता है तो बस अपने पैर गंदे होने की हैं. एक पुल भगवान राम ने सीता जी तक पहुंचने के लिए बनवाया था दूसरा पुल मैडम जी ने गंदे पानी से निकलने के लिए बच्चों से बनवाया है.

Sort:  

आप की ख़बरें लाइक कर दी गईं हैं... आप का सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा.. आप का सहयोग नहीं मिलेगा तो भविष्य में हम भी सहयोग देने में असमर्थ होंगे...
👇👇👇👇👇👇👇
https://wortheum.news/@mamtaji#

आपकी खबरों को लाइक किया गया