सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान छात्र छात्राओं को समझाये यातायात के नियम

in #mathura2 years ago

मथुरा के राजीव इंटरनेशनल स्कूल nh19 पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एआरटीओ के साथ मथुरा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों दुर्घटनाओं से बचाव संबंध में जानकारी दी गई।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर शौर्य सिंह ने छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा इस सड़क पर टू व्हीलर वाहन सवारों को हेलमेट लगाकर चलना चाहिए तो वही फोर व्हीलर में चलने वालों बेड लगानी चाहिए इससे हम किसी भी प्रकार के हादसे से बच सकें कभी भी बाइक पर या स्कूटी पर तीन सवारी ना चलें चौराहे पर लगने वाली रेड सिग्नल का भी पालन करेंIMG-20220423-WA0055.jpgIMG-20220423-WA0053.jpg

Sort:  

मेरी पोस्ट भी लाइक कर दिया करे सात दिन पुरानी जितनी पोस्ट आप लाइक करेंगे उतने ही coins भी आपके बढ़ेंगे केवल एक आध पोस्ट लाइक करके कोई मतलब नहीं है मैं आपकी लगभग हर पोस्ट को लाइक करता हूं इस सिस्टम में प्रोसेस ही यही है बाकी दिन भर में आप डेढ़ सौ पोस्ट डालें और आप केवल एक ही तो लाइक करें तो इस सिस्टम में आपको कोई बहुत अधिक लाभ नहीं होने वाला है इसलिए खबर भले दस लगाएं लेकिन पोस्टों को लाइक जरूर करें जब आप लाइक करेंगे तो आपकी भी पोस्ट को लाइक मिलेगा उससे भी आपकी अरनिंग होगी नहीं तो आपकी सारी कवायद का कोई मतलब नहीं है
मोबाइल - 9452320000