मथुरा में 56 पेट्रोल पंप संचालकों को विकास प्राधिकरण ने दिए नोटिस

in #mathura2 years ago

indian-petrol-pump-staff-holded-nozzle-fuel-area-liquid-fire-protect-speed-oil-transporting-blood-bike-motor-car-electricity-158267831.jpgमथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने हाईवे सहित प्रमुख मार्गों पर स्थित पेट्रोल पंप के संचालकों को नोटिस जारी कर दिए हैं इसमें संचालकों से पेट्रोल पंप स्थल का निर्धारित मापदंड के तहत नक्शा स्वीकृत कराने का निर्देश दिए गए हैं
यह नोटिस 56 पेट्रोल पंप संचालकों को जारी किए गए हैं
पिछले दिनों बरेली में समाजवादी पार्टी के विधायक के पेट्रोल पंप पर नक्शा स्वीकृत के अभाव में बुलडोजर चलाने के बाद मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने भी जनपद के पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी किए हैं यह नोटिस पेट्रोल पंप पर मौजूद निर्माण का नक्शा स्वीकृत कराने के लिए जारी किए गए हैं इसमें वे पेट्रोल पंप शामिल हैं जिनका निर्माण विकास प्राधिकरण की स्थापना से बहुत पहले हुआ था विकास प्राधिकरण के इस कदम से पेट्रोल पंप संचालकों में खलबली मची हुई है नोटिस के बाद पेट्रोल पंप संचालक पेट्रोलियम कंपनी के मार्केटिंग अधिकारियों से संपर्क साध रहे हैं