पारा पंहुचा 44 तक ,2200 में से 25प्रतिशत तालाब सूखे

in #mathura2 years ago

मथुरा में एक तरफ सूरज की तपिश और दूसरी और सूखे तालाब किसानों के प्यासे पशु केवल घर से निकली गंदी नालियों के पानी से भरी पोखरा का पानी पीने पर मजबूर हैं शासन की शक्ति के बावजूद भी 500 में से आदि तलाब का पानी सूख चुका है और आदि तालाबों में ही पानी भरा हुआ है शुक्ला में पानी भरने के लिए ग्राम पंचायत विभाग सिंचाई विभाग के सक्रिय होने का इंतजार कर रहा है तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है आलम यह है कि पशुओं के गांव में तालाबों और पोखरा मैं पानी नहीं है और यदि पानी है अभी तो है इतना खराब है कि पशु ऐसे पानी को पी भी नहीं पा रहे हैं जनपद में करीब 22 व तालाब हैं पंचायत राज विभाग के अनुसार इन तालाबों में से करीब 25% तालाबों में पानी नहीं है इंतजामों को भरने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी उन्होंने बताया कि 25% तालाबों में पानी नहीं है441923_vlcsnap-2021-04-28-09h20m53s098.jpg