मथुरा चाइल्डलाइन ने रुकवाई तीन नाबालिक लड़कियों की शादी

in #mathura2 years ago

मथुरा में चाइल्डलाइन ने पुलिस के सहयोग से तीन नाबालिग बालिकाओं की शादी रोक दी हैं चाइल्डलाइन को एक सूचना मिली कि थाना हाईवे क्षेत्र निवासी तीन बालिकाओं का बाल विभाग कराया जा रहा है सूचना पर चाइल्डलाइन टीम बाद थाना हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और बाल विवाह को रखवा दिया ।
चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर नरेंद्र परिहार ने बताया की बार 13 बार 14 साल की तीन बालिकाओं की शादी उनके माता-पिता जबरन करवा रहे थे जब टीम बालिकाओं के घर पहुंची तो बालिकाओं ने बताया कि वह कक्षा 7 8 और 9 की छात्राएं हैं बालिकाओं के माता-पिता बीमार रहते हैं जिस कारण से उनका बाल विवाह कराया जा रहा है
बालिकाओं के परिजनों ने दलील दी कि वह अनपढ़ हैं उन्हें कानून के विषय में कोई जानकारी नहीं है वह तो शादी कर रहे हैं लेकिन कोना 18 वर्ष के बाद बालिकाओं की इच्छा से ही करेंगेDq13-2aT_400x400.jpg