वृद्ध माताओं के लिए डाइबिटीज कैंप का आयोजन*

in #mathura2 years ago

Screenshot_20221122_191610.jpgउत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा श्री राजीव भारती जी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा तथा इनरव्हील क्लव वृन्दावन शाखा के संयुक्त तत्वाधान में गिल्ड फोर सर्विस द्वारा संचालित माँ धाम, वृंदावन में निवासरत विधवा निराश्रित परित्यक्त माताओं के लिए आज दिनांक 22.11.2022 को डायबीटीज परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें करीव 69 माताओं का परीक्षण डॉक्टरों की टीम द्वारा कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा रहीं। इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत की सदस्या सुश्री प्रतिभा शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयंसेवक, इनरव्हील की अध्यक्षा श्रीमती नीलम गोस्वामी, माँ धाम आश्रय सदन की अधीक्षिका सुश्री काजल शर्मा, इनरव्हील की श्रीमती मंजू पारिक, सुलेखा अग्रवाल, गुंजन चौधरी, सपना शर्मा, सत्यवती चौधरी, अंजू आदि उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिव सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा कहा गया कि इस डाइविटीज परीक्षण का उदेश्य माताओं का स्वस्थ रहना व उनका निरोगी रहना है तथा समय-समय पर इस तरह के कैम्प आयोजित होते रहने चाहिए जिससे माताऐं तनाव का शिकार न हों।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्थायी लोक अदालत की सदस्या सुश्री प्रतिभा शर्मा ने माताओं के स्वास्थ्य परीक्षण की नियमित आवश्यकता बतायी जिससे इनमें असुरक्षा व अकेलेपन का भाव न आये।

इनरव्हील की अध्यक्षा श्रीमती नीलम गोस्वामी ने कहा कि माताओं की सेवा का अवसर बहुत सौभाग्य से मिलता है। उनके साथ समय बिताना ही पुण्य काScreenshot_20221122_191659.jpg कार्य है।

कार्यक्रम के अंत अथितियों द्वारा सभी माताओं को फल वितरित किये गये।Screenshot_20221122_191624.jpg