वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु पोषण विभाग द्वारा एक दिवसीय ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन का आयोजन

in #mathura2 years ago

Screenshot_20220904_202417.jpgपंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान एवं गॊ अनुसंधान संस्थान, मथुरा में 3 सितंबर 2022 को एक दिवसीय ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन सत्र का आयोजन हेल्दी मिल्क तथा ग्रीन वातावरण के लिए पशुओं की भोजन व्यवस्था विषय पर किया गया। कार्यक्रम मैं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) अनिल कुमार श्रीवास्तव ने विषय को वैज्ञानिकों के सामने प्रस्तुत करते हुए पशुओं के पाचन से गैस उत्पादन से हो रहे वातावरण प्रदूषण एवं उनकी अधिक संख्या के कारण भरण पोषण में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों पर मंथन करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बी न त्रिपाठी, डिप्टी डायरेक्टर जनरल (एनिमल साइंस), आईसीएआर, नई दिल्ली ने अपने व्याख्यान में विश्वविद्यालय के शिक्षकों को आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा तथा भारत सरकार की ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटेड रिसर्च प्रोजेक्ट्स मैं बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के प्रारंभिक सत्र में डॉ ए.के. त्यागी, एडीजी आईसीएआर, नई दिल्ली, डॉ एल.सी. चौधरी, प्रधान वैज्ञानिक, इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट बरेली, डॉ नितिन त्यागी, डॉ. सचिन गुप्ता वैज्ञानिक राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान, करनाल तथा साथ ही डॉ डी.के. शर्मा. निदेशक सी आई आर जी, मखदूम एवं डॉ रविंद्र कुमार प्रधान वैज्ञानिक सी आई आर जी मखदूम द्वारा बैलेंस राशन, मीथेन मिटिगेशन, कंजगेटेड लाईनोलिक एसिड, प्रोबायोटिक्स तथा स्ट्रासाइलेंज जैसी नवीनतम तकनीकी पर प्रस्तुतीकरण किए।
ब्रेनस्टॉर्मिंग के द्वितीय सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने की तथा करीब तीन घंटे तक उपरोक्त विषय पर बीस से ज्यादा प्रतिभागियों ने मंथन किया तथा एक रोडमैप तैयार कर पॉलिसी पेपर तैयार करने की जिम्मेदारी कार्यक्रम के आयोजक पशु पोषण विज्ञान विभाग अध्यक्ष को दी गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर पंकज शुक्ला, निदेशक शोध प्रोफेसर अतुल सक्सेना, पशु पोषण विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर विनोद कुमार, डॉ मुनेंद्र कुमार, डॉ राजू कुशवाहा डॉ शालिनी वासवानी, तथा डॉ अविनाश कुमार तथा पशु प्रबंधन विभाग से डॉ रजनीश सिरोही, डॉ यजुवेंद्र सिंह एवं डॉ दीप नारायण सिंह ने भाग लिया। कार्यक्रम के रिपोर्टर डॉ अमित सिंह विस्तार विभाग रहे।

Sort:  

Plz like me my all post