जनपद मथुरा की छटीकरा ग्राम पंचायत में बारिश के कारण भरभरा कर गिरा मकान

in #mathura2 years ago

Screenshot_20221010_145654.jpgजनपद मथुरा लगातार हो रही भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है वही मथुरा की छटीकरा ग्राम पंचायत में हो रही लगातार बारिश के कारण भारी जलभराव होने की स्थिति में एक मकान भरभरा कर गिर पड़ा मकान मालिक विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि वह अपने मकान में अपने बच्चों के साथ रह रहे थे और बच्चे भी वही मकान के अंदर पढ़ रहे थे तभी बाहर से मकान के गिरने की आवाज आई जैसे तैसे मकान मालिक ने अपने बच्चों को बाहर निकाल कर सुरक्षित किया तभी अंदर की तरफ से भी मकान भरभरा कर गिर पड़ा मकान मालिक का कहना है कि भारी बारिश से जलभराव होने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान है। मकान मालिक ने मुआवजे के लिए शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है वहीं दूसरी ओर छटीकरा के प्रधान नरेंद्र कुमार का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण मकान पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। जिससे मकान मालिक का 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान हो गया है और वही किसानों की फसलों में भी भारी नुकसान है छटीकरा के समस्त ग्रामवासी फसलों में हुए नुकसान व मकान के क्षतिग्रस्त होने को लेकर शासन प्रशासन से मुआवजे के लिए गुहार लगाएंगे अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे।Screenshot_20221010_143421.jpgScreenshot_20221010_143223.jpg