रंगनाथ मंदिर में लट्ठा का मेला देखने को उमड़ा सैलाब

in #mathura2 years ago

Screenshot_20220822_205459.jpgवृंदावन। धर्म नगरी वृंदावन में उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्रीरंगनाथ मन्दिर में लट्ठा के मेला का आयोजन किया गया। सोमवार शाम को नंदोत्सव के रूप में आयोजित लट्ठा के मेला का आनंद लेने के लिए स्वयं भगवान गोदारंगमन्नार कल्पवृक्ष पर सवार होकर आयोजन स्थल पर पहुंचे। वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ भी उमड़ पड़ी। वहीं अंतर्यामी अखाड़े के पहलवान कालीदह तिराहा स्थित ठाकुर अंतर्यामी मंदिर से शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण करते हुए रंगनाथ मंदिर पहुंचे। राधाकिशन के नेतृत्व में लट्ठे पर चढ़ने के लिए आए पहलवानों ने ठाकुरजी का आशीर्वाद लेकर करीब 40 फुट ऊंचे चंदन की लकड़ी के लट्ठे पर बंधे गुर्ज यानी नारियल व कलश को प्राप्त करने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी। जहां एक ओर पहलवानों द्वारा खंभे पर चढ़ने के लिए एक के ऊपर एक सवार होकर मानव सीढ़ी बनाने की बार बार कोशिश की जा रही थी। वहीं ऊपर मचान पर बैठे मंदिर के सेवायत और कर्मचारी तेल व हल्दी मिश्रित जल पहलवानों पर डालते हुए उन्हें असफल करने में लगे हुए थे। इसके साथ ही मेला स्थल पर उपस्थित हजारों दर्शकगण पहलवानों के चढ़ने व गिरने का आनंद लेने के साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी कर रहे थे। आखिरकार पहलवानों ने एक बार पुनः ठाकुरजी से आशीर्वाद लेकर काफी जोर आजमाइश के बाद गुर्ज हासिल कर विजय पताका पकड़ी। संपूर्ण परिसर रंगनाथ भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।Screenshot_20220822_205542.jpgScreenshot_20220822_205552.jpgScreenshot_20220822_205612.jpg