एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें नगर आयुक्त अनुनय झा पानी में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं

in #mathura2 years ago

एकर मथुरा--नगर निगम की खुली पोल ,2 दिन से लगातार हो रही बारिश ने शहर के चौराहे तिराहे तालाब में तब्दील हो गए हैं।

नगर निगम स्वच्छता और नालों की सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है ,2 दिन की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है ,तिराहा और चौराहा तालाब में तब्दील हो गया है ,नाले पूरी तरह चौक दिखाई दे रहे हैं ।

एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें नगर आयुक्त अनुनय झा पानी में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैंScreenshot_20221009_214742.jpg ,जलभराव की स्थिति का जायजा ले रहे हैं । समस्या तो पानी के बाहर से भी देखी जा सकती थी,

लोगों का कहना है कि इस तरह से अपने बचाव के लिए अधिकारी कर रहे हैं ,अगर प्रशासन की नींद पहले टूट जाती ,तो शायद यह तिराहे चौराहे तालाब में तब्दील ना होते ,यह समस्या बरसों से चली आ रही है,

हर बार चुनावी वादे भी यही रहते हैं कि पानी और जलभराव की जो समस्या होती है, उसे दूर किया जाएगा, लेकिन सही तरीके से कभी भी नगर निगम इस और ध्यान नहीं देता ,नगर आयुक्त अनुनय झा ने देखा कि 2 दिन से की बारिश हो रही है। जो उनके लिए मुसीबत बन जाएगी ,और लोग नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े करेंगे ,उन्होंने पानी में खड़े होकर जिस तरह वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब वह नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है ।

मथुरा में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं ।और यह तस्वीरें देखकर उनकी भावनाएं भी आहत हो रही है। श्रद्धालुओं के लिए तिराए चौराहे से निकलना बड़ा मुश्किल हो रहा है ।हर चौराहे चौराहे पर पानी और गंदगी का अंबार दिखाई दे रहा है। हर कोई प्रशासन और नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है ।Screenshot_20221009_214846.jpgScreenshot_20221009_214831.jpg