पूजा सिसोदिया ने अपना रक्त देकर महिला की जान बचाई

in #mathura2 years ago

पूजा सिसोदिया ने अपना रक्त देकर महिला की जान बचाई

IMG-20220724-WA0372.jpgसुश्री पूजा सिसोदिया से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित
समिति पूजा सिसोदिया को करेगी सम्मानित महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा
मथुरा। मीनू सारस्वत पत्नी तोयज सारस्वत निवासी द्वारकापुरी बीएसए कॉलेज मथुरा इस महिला की अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों ने बीएल तिवारी बाढपुरा मथुरा में इमरजेंसी में भर्ती कराया लेकिन उनकी तबीयत और खराब हो गई। डॉक्टर वर्षा तिवारी ने आनन-फानन में बताया कि महिला में खून बहुत कमी होने के कारण अर्जेंट में ए नेगेटिव ( A - ) खून की आवश्यकता है। परिजनों ने अपना टेस्ट करवाया तो नहीं निकला परिजनों की चिंता और बढ़ गई पूरे परिवार ने मिलकर एबी ( A - ) नेगेटिव रक्तदाता की खोज करना शुरू कर दी काफी प्रयास करने के बाद जब परिजनों को 2 दिन तक कोई डोनर नहीं मिला तो मथुरा के सभी ब्लड बैंकों के चक्कर लगाने के बाद भी किसी भी ब्लड बैंक में ए नेगेटिव ( A - ) नहीं मिला। क्योंकि यह ग्रुप रीयर ग्रुपों में से होने के कारण हजारों लोगों में से एक में मिलता है। इसकी खबर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित को पता चली उन्होंने एक मुहिम चलाई और ए नेगेटिव (A- ) ब्लड अपनी टीम से महिला प्रकोष्ठ की युवा महानगर अध्यक्ष सुश्री पूजा सिसोदिया से मिल गया। युवा महानगर अध्यक्ष सुश्री पूजा सिसोदिया ने लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक मथुरा में देर रात्रि में पहुंचकर निर्देशक बृजेश शर्मा की देखरेख में अपना रक्त देते हुए महिला की जान बचाई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष, विनोद दीक्षित ने बताया है कि पूजा सिसोदिया ने दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए अब तक 28 बार अपना रक्तदान कर चुकी हैं समाज के युवाओं को पूजा सिसोदिया से प्रेरणा लेनी चाहिए | महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा पूजा सिसोदिया के द्वारा सराहनीय कार्य के लिए टीम की तरफ से बधाई देने के साथ आने वाले समय में समिति पूजा सिसोदिया को करेगी सम्मानित | फोटो महिला की जान बचाने के लिए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता महिला प्रकोष्ठ की मथुरा महानगर अध्यक्ष सुश्री पूजा सिसोदिय लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक निदेशक बृजेश शर्मा के निर्देशन में अपना रक्त देते हुए

Sort:  

Good job