मतदान दल के सदस्यों को समस्या आने पर मास्टर ट्रेनर्स करेंगे दूर

in #matdan2 years ago

IMG-20220705-WA0083.jpg
दतिया। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत् प्रथम चरण में 06 जुलाई को तदान के दौरान मतदान केन्द्रांे पर ईव्हीएम के ऑपरेट करने में किसी प्रकार की परेशानी आने पर मतदान दल को सहयोग करने हेतु ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को मतदान केन्द्रों पर तैनात किया गया है। कलेक्टर श्री एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार ने मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित मास्टर ट्रेनर्स की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया के साथ ईव्हीएम मशीनों के ऑपरेट करने का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदाय किया गया है। मतदान के दौरान ईव्हीएम ऑपरेट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर त्वरित निराकरण हेतु मतदान केन्द्रों पर मास्टर ट्रेनर्स अपनी सेवायें दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स इस दौरान मतदान दल के सदस्यों को बतायें कि पूरे आत्म विश्वास के साथ मशीनों को ऑपरेट करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव सहित जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स आदि उपस्थित थे।