वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में 4 दिसंबर को आयोजित होगा सामूहिक विवाह समारोह

in #mass-marriage2 years ago

FB_IMG_1668792576640.jpgहरदोई। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आगामी 4 दिसम्बर रविवार को घंटाघर प्रांगण में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह के लिए अब तक 47 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। अब आगामी 20 नवंबर को आवेदन पत्रों की जांच तथा उनके अभिलेखों का परीक्षण करने के उपरांत वर वधुओं को टोकन जारी किए जाएंगे, कि उन्हें विवाह के लिए किस वेदी पर बैठना है। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव अतुल कांत द्विवेदी ने बताया कि अब तक 40 आवेदन पत्र हिन्दू रीति से विवाह के लिए तथा 7 आवेदन पत्र मुस्लिम रीति से निकाह के लिए प्राप्त हुए हैं। अब केवल विशेष परिस्थितियों में ट्रस्ट मण्डल की विशेष स्वीकृति पर ही नया आवेदन स्वीकार किया जाएगा। हिन्दू रीति के विवाह गायत्री विधि से अतुल कपूर और उनकी टीम द्वारा कराये जाएंगे तथा मुस्लिम रीत के निकाह शहर काजी द्वारा सम्पन्न होंगे। 20 नवम्बर रविवार को आवेदन पत्र देने वाले वर वधुओं को गांधी भवन में अपने अभिलेखों के परीक्षण तथा ट्रस्ट खर्चे पर बनने वाले शपथ पत्र के लिए आमंत्रित किया गया है।