मारवाड़ जंक्शन 1 जुलाई से सीनियर सिटीजन को टिकट में लीलेगी रियासत

1 जुलाई से सीनियर सिटीजन को टिकट में मिलेगी रियायत

रेलवे ने किए आदेश जारी
मारवाड़ जंक्शन 14 जून कोरोना की वजह से रेलवे प्रशासन द्वारा सीनियर सिटीजन वर्ग के महिला पुरुषों से संबंधित रियायत बंद कर दी थी, अब कोरोना समाप्त होने के बाद आगामी 1 जुलाई 2022 से 60 वर्ष के पुरुष को टिकट में 40 प्रतिशत एवं 58 वर्ष की महिला को 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है । श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्रसिंह मीणा ने बताया कि रेलवे द्वारा जारी इस आदेश के बाद उक्त वर्ग से जुड़े महिला और पुरुषों को काफी राहत मिल सकेगी। मीणा ने बताया कि जो रेल टिकट ₹100 का यदि मिलता है तो अब 1 जुलाई से यह टिकट ₹60 में मिलेगा और महिला वर्ग को टिकट मात्र ₹50 में मिलेगा। कार्य उक्त वर्ग के महिला पुरुष को रेलगाड़ी के रिजर्वेशन में भी लाभ मिलेगा । मीणा ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि
लंबे समय से इस मांग को पूरा करने के लिए ज्ञापन दिए जा रहे थे अब यह मांग पूरी होने पर उक्त वर्क के महिला पुरुष ने ठंडी राहत महसूस की है।
IMG-20220615-WA0034.jpg