डीएमयू तुरंत संचालित करने की मांग

मारवाड़ जंक्शन

विगत कई दिनों से पूर्ण रूप से बंद पड़ी जोधपुर साबरमती पैसेंजर रेलगाड़ी के बंद होने से आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग के रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी प्रकार जयपुर अजमेर होकर अहमदाबाद तक की ओर जाने वाली पैसेंजर अभी से मारवाड़ जंक्शन तक ही संचालित होने से भी रेलयात्री परेशान है। अधिक किराया देकर सड़क मार्ग व एक्सप्रेस गाड़ियों में यात्रा करनी पड़ रही है । श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की है कि रेलगाड़ियों का लाभ तुरंत दिया जाए। मीणा ने बताया कि जोधपुर से साबरमती एक्सप्रेस 29 मई तक बंद है एवं साबरमती से जोधपुर तक पैसेंजर रेलगाड़ी 30 मई तक बंद है । मीणा ने यह भी मांग की है कि शेष रेलगाड़ियों में भी तुरंत जनरल टिकट की सुविधा जारी कर रेल यात्रियों व एमएसटी धारको को सुविधा प्रदान की जाए।