मारवाड़ जंक्शन को नगर पालिका बनाने की तैयारियां हुई शुरू

स्वायत शासन विभाग ने सीमाओं को लेकर जारी किया पत्र

मारवाड़ जंक्शन विगत लंबे समय के इंतजार के बाद इस बजट में मारवाड़ जंक्शन को नगर पालिका की घोषणा की सौगात राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह जोजावर के प्रयासों के बाद मिली थी जिसकी क्रियान्वित अब होती नजर आ रही है । राजस्थान सरकार द्वारा मारवाड़ जंक्शन को नगर पालिका बनाने को लेकर मारवाड़ जंक्शन ग्राम पंचायत खारची ग्राम पंचायत हेमलियावास खुर्द ग्राम पंचायत चवाड़िया ग्राम पंचायत के सूर्यनगर को इस नगर पालिका क्षेत्र की सीमा के रूप में जोड़ने को लेकर जनसंख्या 15 880 वर्ष 2011 की को आधार मानते हुए बनाने पर विचार किया गया है । श्री साई दर्शन सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्रसिंह मीणा ने बताया कि नगरपालिका बनने के बाद अब मारवाड़ जंक्शन अपने आप में विकास की गंगा के रूप में अपनी नई पहचान के रूप में निखरेगा। विकास को लेकर जो गतिविधियां रुकी हुई थी अब नगरपालिका होने से विकास की गतिविधियां प्रारंभ हो जाएगी। नगरपालिका जल्द बनाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किए जा रहे व्यक्तिगत प्रयासों व विधायक खुशवीरसिंह जोजावर की अनुशंषा पर बनाई जा रही नगरपालिका के लिए साई संस्था व आम जनता ने मुख्यमंत्री व विधायक का आभार व्यक्त किया है।