मारवाड़ जंक्शन। रेल मंत्री के गृह क्षैत्र का रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन टीन शेड़ को तरसता।

in #marwar2 years ago

मारवाड़ जंक्शन-रेल मंत्री के गृह क्षेत्र उत्तर पश्चिम का एकमात्र रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन टीन शेड को तरस रहा है। मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 और 2 प्लेटफार्म पर टीन शेड का एक लंबे अरसे से इंतजार है। लेकिन अभी तक रेलवे द्वारा टीन शेड़ की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई।
मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 2व 3के अजमेर छोर एवं अहमदाबाद छोर पर टीन शेड़ नहीं होने से यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महिलाएं बच्चे एवं वृद्ध जनों को रेलवे पुल तक पहुंचने में कड़ी धूप से होकर जाना पड़ रहा है।IMG_20220525_151441.jpg
भीषण गर्मी को देखते हुए यात्रियों के लिए ठंडे पानी की सुविधा है ना बैठने की ऐसे में इन प्लेटफार्म पर टीन शेड़ के अभाव में स्टॉल वाले भी परेशान हैं। टीन शेड नहीं होने से यात्री स्टॉल पर नहीं जा रहे हैं इससे स्टॉल वालों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। स्टॉल वालों को सालाना किराया निकलना भी दुश्वार हो रहा है।