मारवाड़ जंक्शन में व्यर्थ बहता रहा पीने का पानी।

पानी की टंकी हुई ओवरफ्लो,लोग जिम्मेदारों को फोन करते रहे!

जिले में इन दिनों पेयजल संकट है । लोगों की प्यास बुझाने के लिए प्रशासन को जोधपुर से वॉटर ट्रेन तक मंगवानी पड़ रही है । इधर , जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते जिले के जलदाय विभाग परिसर में बनी पानी की टंकी शनिवार रात ओवरफ्लो हो गई। इसके चलते रात भर में हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता रहा। कई लोगों ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता हिमांशु अग्रवाल को रात को ही कॉल कर इसकी सूचना देनी चाहिए लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। मामले में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता का कहना है की वॉल खराब हो गया था। इस वजह से पानी छोड़ा गया था।

जलदाय विभाग कार्यालय परिसर में स्थित पीली टंकी से पानी ओवरफ्लो होने से पूरा जलदाय विभाग कार्यालय परिसर में पानी भर गया । इसको लेकर लोगों ने रोष जताया। उनका कहना हैं कि एक तरफ पेयजल संकट की स्थिति हैं। लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है । ऐसी स्थिति में जलदाय विभाग की टंकी से हजारों लीटर पानी रात में व्यर्थ बह गया । ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ।