शहीद रामसमुझ की मां को राज्यपाल ने किया सम्मानित

in #martyrs2 years ago

IMG_20220728_032428.jpgआजमगढ़। क्षेत्र के नत्थूपुर निवासी कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के आंगन और खलिहान की मिट्टी लखनऊ स्थित अमर जवान शहीद स्मारक में स्थापित की गई। साथ ही कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार देर शाम लखनऊ में कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की माता प्रतापी देवी को राज्यपाल आनंदीबेन द्वारा स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा प्रदेश की 76 कारगिल शहीद जवानों के नाम से पार्क में एक एक पौधा लगाया जाएगा। जिसमें पीपल, पाकड़, बरगद के पेड़ होंगे। वहां पर शहीदों की जीवनी और वीर गाथा लिखी जाएगी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कर्नल दुष्यंत, प्रमोद यादव आदि लोग मौजूद थे। बताते चलें कि कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के घर के आंगन और खलियान की मिट्टी अखिल भारतीय पूर्व सेवा सैनिक परिषद के जिला अध्यक्ष ऋषिकेश शुक्ला, पूर्व सूबेदार मंगल प्रसाद गुप्ता, जूनियर वारंट ऑफिसर सुरेंद्र राय, प्रभुनाथ सिंह, मंगल प्रसाद सिंह कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के आंगन और खलियान की मिट्टी लेकर लखनऊ गये थे।

Sort:  

जय अमर शहीद