LPG Cylinder : घरेलू गैस के दामों में भारी गिरावट,रिकॉर्ड तोड़ सस्ता हुआ

in #markit2 years ago

20220919_070652-768x512.jpgदुर्गा पूजा समाप्त हो गया है अब अगली पर्व दीपावली की शुभ अवसर अब जल्द आने वाला है ऐसे में एलपीजी गैस सिलेंडर की खपत सबसे ज्यादा होगी क्योंकि दीपावली में सबसे ज्यादा मिठाईयां पूरी पकवान बनाया जाता है इसलिए एलपीजी की सबसे ज्यादा खपत होगी तो आप लोग भी इस पर्व से पहले ही एलपीजी गैस को खरीद कर रख सकते हैं क्योंकि अभी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई है तो चलिए जानते हैं अपने शहर का एलपीजी का दाम ! देश में दिन पर दिन बढ़ रहे हैं महंगाई से आम आदमी की जेब पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है और ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू दी जा रही है लेकिन आपको अब राहत मिलने वाली है दरअसल घरेलू गैस सिलेंडर पर फिर से सब्सिडी लागू किए जाएगा जिसके बाद से ₹900 में अभी गैस मिल रही है उसकी कीमत मात्र 500 रुपए हो जाएगी आपको मालूम होगा कि जब कोरोना वायरस के दौरान सरकार ने गैस पर दिए जाने वाले से सब्सिडी हटा दी

अब इसे फिर से शुरू करने की योजना सरकार बना रही है और सूत्रों की मानें तो अगले माह से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में आने लगेंगे और सब्सिडी शुरू होते ही देश के लाखों लाख लोग राहत मिलेगी आपको यह जानकारी बता दे कि सब्सिडी की राशि ₹303 है।

ये भी पढ़ें :- सरकार पति पत्नी को दे रही है 10,000 प्रतिमाह आवेदन ।

कभी-कभी एलपीजी सब्सिडी ₹400 तक मिलती है जिसके चलते मात्र ₹500 तक में है एलपीजी 15 केजी वाला गैस सिलेंडर ले सकते हैं ।

वर्तमान में देश के कई राज्यों में सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। इसमें झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में रसोई गैस पर मिलने वाला सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। वहीं अब देश के अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है। इस पर अभी वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलना बाकी है। सरकार यदि मंजूरी दे देती है तो तो गैस डीलर 403 रूपये के सब्सिडी देगी। इसके बाद 900 रूपये में गैस लेने के बाद आपके खाते में वापस सब्सिडी के तौर पर 403 रूपये आ जाएंगे। ऐसे में आपको एक गैस की कीमत 500 रूपये ही लगेंगे।

इस तरह खरीदने 300 डिस्काउंट में गैस सिलेंडर
आपको बता दें कि यह गैस सिलेंडर के अलावा आपके पास कंपोजिट गैस सिलेंडर को अपनाने का एक बेहतर मौका है आपको बता दें कि सरकार ने पूरे देश भर में अब कंपोजिट गैस सिलेंडर समान गैस सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का है यह बिल्कुल पारदर्शी है इसमें बाहर से ही पता लगाया जा सकता है कि यह गैस सिलेंडर के अंदर कितने गैस खपत हुई है और इसमें कितना अभी बचा हुआ है। यह का सिलेंडर 5 केजी और 10 किलोग्राम में उपलब्ध है यह गैस सिलेंडर को आप मात्र 634 रुपए में खरीदे कर अपने घर ले जा सकते हैं! आने वाले त्योहारों को लेकर एलपीजी कम अपोजिट गैस सिलेंडर का दाम गिरावट आई है

यह देखा जा रहा है कि एलपीजी गैस सिलेंडर से ज्यादा कम अपोजिट गैस सिलेंडर सबसे ज्यादा लो खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि कम अपोजिट गैस सिलेंडर 300 से ₹400 सस्ता होता है और यह पारदर्शी एवं हल्का होता है इसीलिए सबसे ज्यादा लोग कंपोजिट गैस सिलेंडर का इस्तेमाल वर्तमान में कर रहे हैं वर्तमान में 24 राज्यों में कम अपोजिट गैस सिलेंडर की शुरुआत कर दी गई है धीरे-धीरे करके हर राज्य में शुरू कर दिया गया है तो आप लोग अपने नजदीकी बाजार से इसका फायदा उठा सकते हैं20220825_074333-768x512.jpg