मराठी थीम पर किया गणेश उत्सव सेलिब्रेशन

in #marathi2 years ago

0010.jpg

  • ब्राम्हण समाज की मातृ शक्तियोंं ने धारण की मराठी वेशभूषा

मंडला। ब्राह्मण समाज की मातृ शक्तियों द्वारा गणपति सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। पारंपरिक मराठी साड़ी एवं गहने पहने मराठी वेशभूषा के आधार पर श्रृंगार कर मराठी थीम के लिए उपस्थित मातृशक्तियों ने साफा लगाकर गणेश उत्सव सेलिब्रेशन मनाया। इस दौरान सभी महिलाओं ने मोदक का भोग लगाकर केक काटा। कार्यक्रम के दौरान गणेश जी के जयकारे लगाए गए। गणेश उत्सव के अवसर पर उपस्थित मातृशक्तियों ने गेम खेले ओर गीत एवं नृत्य कर जमकर धूम मचाया।

Bichhya 4.jpg

सेलिब्रेशन में उपस्थित मातृ शक्तियों ने कहां कि हर बार हम लोग हर पर्व को परिवार के साथ तो मनाते है लेकिन अलग अलग पारंपरिक तरीके से हंसी खुशी से समाज एवं दोस्तो के साथ भी मनाते है। इस दौरान हम सभी आगे आने वाले तीज, त्यौहार समेत अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार भी करते है। इस तरह के सेलिब्रेशन में सभी को एक दूसरे से मिलने जुलने एवं खुशियां बांटने का अवसर मिलता है। गणेश उत्सव सेलिब्रेशन में संगीता गर्ग, रानू पांडे, अर्चना दुबे, रत्ना गर्ग, सालू पांडे, परी पाण्डे, श्रृष्टि पांडे, निशा गर्ग, पिंकी भट्ट, आस्था उपाध्याय, अंशिका पाण्डे, अंजली पाण्डे, रश्मि दुबे, मीता चौबे समेत अन्य महिलाओं ने सहभागिता की।

Sort:  

Good work woman's club