जोधपुर - मानसून पूर्व बाढ़ बचाव तैयारियों की बैठक

in #mansoon2 years ago

जोधपुर - मानसून पूर्व बाढ़ बचाव तैयारियों की बैठक
IMG-20220608-WA0016.jpg
15 जून से पूर्व सभी सम्बधित विभाग ऐहतियाती तैयारियाँ सुनिश्चित कर लें

जोधपुर, 8 जून/सभी सम्बन्धित विभाग मानसून पूर्व बाढ़ बचाव की तैयारियां समय पर सुनिश्चित कर लें व आपस में बेहतर समन्वय व सूचना तंत्र भी मजबूत बनाये रखंे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम मदनलाल नेहरा ने बुधवार को जिला कलेक्टर सभागार में मानसून पूर्व बाढ़ बचाव की तैयारियों सम्बन्धित बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए।

*सभी विभागों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश*
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता बाढ बचाव की तैयारियों के संबंध में गंभीर हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पुलिस, सिविल डिफेन्स, आरएसी, एसडीआरएफ, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, सिचाईं, डिस्कॉम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रसद, नगर-निगम, पशुपालन आर्मी, आरएएसी के अधिकारियों से उनकी तैयारियों की जानकारी ली व कहा कि जो भी तैयारी करनी है 15 जून पूर्व कर लें ताकि मानसून के समय बाढ़ व अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने में कोई दिक्कत पैदा ना हो व जनहानि समय पर रोका जा सके। उन्होंने कहा कि वाटर बोट, गोताखोर, मड पम्प, बचाव टीमें, कंट्रोल रूम व पर्याप्त मिट्टी के कट्टे व सभी बचाव टीम समय पर कंट्रोल रूम स्थापित कर लें ताकि अल्प सूचना पर सम्बंधित विभाग अपनी जिम्मेदारी को निभा सकंे।

*इन विभागों ने दी तैयारियों की जानकारी*
बैठक में मौसम विभाग के वैज्ञानिक हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि फिलहाल सामान्य मौसम की जानकारी है जो भी जानकारी मिलती है तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है। 
सिंचाई विभाग ने बताया कि जिले में 237 बांध हैं जिनमें चार बड़े बांध हैं, एक वोट सुरपुरा बांध पर रखी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 के बाद सभी चारों बांध खाली हैं। मिट्टी भरे  400 कट्टे रखवाए हुए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सके।  
पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता जे.सी. व्यास ने बताया कि विभाग में 12 पंप सेट हैं व किराए पर लिए जाते हैं। जिला रसद अधिकारी अनिल पवार ने बताया कि पेट्रोल व गैस आरक्षित रखने के निर्देश दे दिए गए हैं। रसद साग्रमी व खाद्यान्न परिवहन सही होना सुनिश्चित किया जा रहा है। 

नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त बजरंग सिंह ने बताया कि नालों की सफाई कराई जा रही है, मैनहोल भी दुरुस्त करा रहे हैं। नगर निगम के पास 8 मड पंप है, दोनों निगम के पास कुल 15 मड पंप हैं। पर्याप्त रेत के कट्टे भी रखने के निर्देश जारी कर रखे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था के साथ ही आरआरटी का गठन कर लिया है।
कमाण्डेट प्रथम बटालियन आरएएसी नारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरएसी प्रथम बटालियन आवश्यकता होने पर सेवाएं देंगी व आरएसी के 26 गोताखोर भी सहयोग करेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील पंवार ने बताया कि 26 गोताखोर चिह्नित है। एसडीआरएफ के 99 गोताखोर संभाग में जरूरत अनुसार भेजे जा सकेंगे। फाइबर बोट भी है व थाना स्तर पर भी सभी की सूची उपलब्ध है।
जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारी ने बताया कि ढीले तारों व नीचे तारों को सही करने और टेढे़ पोल को सीधा करने का कार्य चल रहा है, हाई रिस्क पॉइंट चिह्नित कर काम कर रहे हैं। पशुपालन विभाग ने बताया कि पशु टीकाकरण, चिकित्सा एवं औषधि के वितरण की पुख्ता व्यवस्था है 22 नोडल अधिकारी लगा रखे हैं।
पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता डी. एस. चौहान ने बताया कि मिट्टी के कट्टे रखे हैं आवश्यकता होने पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे दिए जायेंगे। ठेकेदारों की सूची व नम्बर भी उपलब्ध करा रखे हैं। कही भी बाढ़ से सड़के क्षतिग्रस्त होगी, ठीक करायी जायेगी।

*आर्मी की आवश्यकता होने पर तैयार*
जोधपुर सब एरिया के सैन्य अधिकारी ने बैठक में बताया कि आवश्यकता होने पर सेना की भी बाढ़ की स्थिति में अपने संसाधनों के साथ जिला प्रशासन की सूचना पर सहायता के लिए तैयार रहेगी।
*15 जून के बाद बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ें*

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय राजेंद्र डांगा ने बताया कि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार 15 जून के बाद कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।

*विभिन्न विभागों के यह है कंट्रोल रूम*
मानसून के समय बाढ़ बचाव व अतिवृष्टि से बचाव के लिए विभिन्न विभागों ने अपने कंट्रोल रूम स्थापित कर लिए हैं -

मौसम विभाग 0291-2670899
सिंचाई विभाग 0291-2571153
पीएचइडी 0291-2651710, 2651711
रसद विभाग 0291-2650317
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 0291-2511085
सिविल डिफेंस 1077
जिला पुलिस ग्रामीण 0291-2650888
जोधपुर डिस्कॉम 0291-2517894, 2650200, 2650201
पशुपालन विभाग प्रभारी मोबाइल नम्बर 9414426665
पीडब्यूडी 0291-2430291