एक साथ दिखाई दिए बीजेपी से सांसद मनोज तिवारी और आम आदमी पार्टी से मंत्री राजेंद्र पाल गौतम

in #manojtiwari2 years ago

एक मंच पर एक साथ दिखाई दिए बीजेपी से सांसद मनोज तिवारी और आम आदमी पार्टी से मंत्री राजेंद्र पाल गौतमIMG_20220614_155413.jpg

सीमापुरी विधानसभा दिलशाद गार्डन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ पखवाड़े के अंतर्गत राजधानी दिल्ली में यह अभियान चलाया जा रहा है हर जिले और विधानसभा में स्वच्छ पखवाड़े के तहत सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और क्षेत्रीय जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है
इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के ए पॉकेट दिलशाद गार्डन में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय सांसद मनोज तिवारी और क्षेत्रीय विधायक दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम एक ही मंच पर दिखाई दिए सांसद मनोज तिवारी ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम अपने आसपास की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें सफाई कर्मचारी तो अपना काम करते हैं इसके अलावा जनता का भी कर्तव्य बनता है कि वह भी सफाई व्यवस्था पर अपना सहयोग दें और प्रधानमंत्री के स्वच्छता पखवाड़े के सपने को साकार करें राजनीति अपनी जगह और जनता के हितों के लिए हमें मिलकर कार्य करना चाहिए इसी के चलते बीजेपी से सांसद और आम आदमी पार्टी से मंत्री एक ही मंच पर जनता के हितों के लिए आगे बढ़े हैं दिल्ली नगर निगम की तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा एक हफ्ते तक चलाया जाएगा। वहीं आम आदमी पार्टी से सीमापुरी के विधायक वह दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि राजनीति से अलग हमें जनता के हितों के लिए आगे कदम बढ़ाने चाहिए हमें आगे मिलकर जनता के विकास के लिए अपना सहयोग देना चाहिए स्वच्छता अभियान हमें 1 दिन नहीं करना चाहिए बल्कि हर रोज हमारी दिनचर्या में शामिल होना चाहिए यदि इसी तरीके से भारतीय जनता पार्टी के नेतागण और आम आदमी पार्टी के नेतागण जनता के हितों के लिए कार्य करें तो दिल्ली में बेहतर कार्य विकास के हो सकते हैं इसका जीता जागता उदाहरण सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में देखा गया जहां पर सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम एक ही मंच पर जनता के हितों के लिए कार्य करते दिखाई दिए ।