मनोज तिवारी ने पहलवान दिव्या काकरान से राखी बनवाई और दिया पूर्ण सहयोग का वचन

in #manojtiwari2 years ago

राखी बनवाई है तो बहन के स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमेशा साथ खड़ा रहूंगा :मनोज तिवारी

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी आज कॉमनवेल्थ गेम में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान दिव्या काकरान के गोकलपुर दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे उन्होंने रक्षाबंधन के उपलक्ष में राखी बनवाई सहयोग स्वरूप ₹5 लाख का चेक प्रदान किया और बेहतर भविष्य के लिए आगे भी दिव्या काकरान की मदद करने का भरोसा दिलाया इसअवसर पर जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद कुमार महामंत्री मनोज त्यागी भाजपा नेता नीलकांत बख्शी श्रीमती कुसुम तोमर निर्मला जाटव सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे IMG-20220812-WA0272.jpg

इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं रक्षाबंधन पर अपनी बहन के घर राखी बंधवाने आया हूं क्षेत्र का सांसद होने के साथ-साथ मैं दिव्या काकरान का भाई भी हूं और एक भाई के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं दिव्या की हर दृष्टि से रक्षा और पूर्ण सहयोग करूं और उसके लिए मैं संकल्प बध्द हूं मैंने पहले भी दिव्या की प्रतिभा को निखारने के लिए सहयोग किया है और आगे भी इस उभरती प्रतिभा को को न्याय दिलाने के लिए उसके साथ खड़ा रहूंगा उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि एक खेल प्रतिभा को निखारने के लिए मेहनत मजदूरी कर उसके मां-बाप ने प्रोत्साहित किया यहां तक की मां ने अपना मंगलसूत्र भी गिरवी रख दिया और दूसरी ओर दिल्ली की सरकार प्रोत्साहित करने के बजाय बार-बार अपमानित कर दिव्या का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज जब देश की सभी राज्य सरकारे अपने अपने राज्यों के खिलाड़ियों को पलकों पर बैठा कर मान सम्मान दे रही हैं उनका हौसला बढ़ा रही है आर्थिक सहयोग कर उन्हें मजबूती प्रदान कर रही हैं तब दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी पूरी सरकार दिल्ली की एक प्रतिभावान खिलाड़ी से दिल्ली में निवास करने की पहचान पूछ रही है शायद उन्हें यह नहीं पता कि जब केजरीवाल दिल्ली के निवासी नहीं थे तब से दिव्या दिल्ली की निवासी है मैं क्षेत्र का सांसद होने के नाते भी और एक बहन का भाई होने के नाते भी अरविंद केजरीवाल से अपील करता हूं कि वह अपनी जानकारी दुरुस्त करें दिव्या काकरान दिल्ली की बेटी है और अपनी गलती की भूल सुधार कर माफी मांगे और दिव्या के घर खुद आकर उसका हक उसे प्रदान करें उन्होंने कहा ऐसे खिलाड़ी किसी राज्य को सौभाग्य से मिलते हैं जो देश में और दुनिया में राज्य का नाम रोशन करते हैं

इस अवसर पर दिव्या काकरान ने कहा कि पहले भी मैंने कई मेडल जीतकर दिल्ली का नाम रोशन किया लेकिन मौजूदा केजरीवाल सरकार ने कभी भी हमें मदद नहीं की पहले भी सांसद मनोज तिवारी ने मेरा हौसला नहीं टूटने दिया और सहयोग किया और आज जब मैं सम्मान की लड़ाई लड़ रही हूं तो वह मेरे साथ खड़े हैं यह हमारे लिए हमेशा याद रखने वाले पल रहेंगे मैंने कुश्ती जीतकर देश का नाम रोशन किया मुझे भरोसा है कि मेरे हक की लड़ाई भी मैं सांसद मनोज तिवारी के सहयोग से जीतूंगीIMG-20220812-WA0249.jpg