प्रधानमंत्री आवास बनवाएं बिना ही आवास प्रभारी द्वारा उठवाये लाभार्थियों को पैसे

प्रधानमंत्री आवास बनवाएं बिना ही आवास प्रभारी द्वारा उठवाये लाभार्थियों को पैसे,, सरपंच इस्माइल खा का आरोप

ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच को बताये बिना एक ही मकान में कई लोगो की करवा दी प्रधानमंत्री आवास पास,,सरपंच का आरोप

पहले भी बांसखेड़ा सरपंच इस्माइल खा पर लग चुका था भ्रष्टाचार करने का आरोप एसीबी में पहुंच चुका था मामला

झालावाड जिले की ग्राम पंचायत बांसखेडा इन दिनों राजस्थान में चर्चोओ का विषय बनी हुई हे लेकिन चर्चा हो भी क्यों नही क्योकि सचिव नेनक राम से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ करीबन 11 सो लोगो के प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आये थे लेकिन अभी तक 929 लोगो के प्रथम क़िस्त डल गई करीबन 5 सो लोगो के दूसरी क़िस्त डल गई और 50 लोगो के तीसरी क़िस्त डल गई लेकिन सरपंच आवास प्रभारी पर आरोप लगा रहे है वो सही हे या गलत यह तो वक्त बतायेगा लेकिन खुद सचिव नेनक राम ने भी जानकारी देते हुऐ बताया की जो आरोप सरपंच द्वारा आवास प्रभारी पर लगाएं है वो सही भी हो सकते है क्योंकि ऐसा सुनने में मुझे भी आया था ऑफिस की आईडी खुद हरिराम लोधा के पास हे और मेने इस मामले में पहले भी विकास अधिकारी को अवगत करवा चुका हूं अगर मेरी पंचायत में फर्जी तरीके से आवास पास हुई तो उसके जिम्मेदार ऑफिस वाले ही होंगे

सरपंच इस्माइल खा ने बताया की आवास प्रभारी हरिराम लोधा के द्वारा कई लोगो के बिना प्रधान मंत्री आवास बनाये लाखो रूपए निकला दिये सरपंच का आरोप हे की सचिव और सरपंच को बिना बताये हरिराम आवास प्रभारी द्वारा एक ही मकान में 2 से 3 लोगो के प्रधानमंत्री आवास पास करवा दि गई लेकिन सवाल यही उठता के कही सरपंच सचिव को बताये बिना लोखो रूपए निकाल कर सरकार की योजनाओ का पलीता तो नहीं लगा रहे कही ऐसा तो नही की पंचायत समिति के अधिकारियो की मिली भगत से हरिराम आवास प्रभारी इस तरह से भ्रष्टाचार तो नहीं कर रहा, कही ऐसा तो नहीं सरपंच इस्माइल खा से ग्रामीण संतुष्ट नही होकर आवास प्रभारी से प्रधान मंत्री आवास योजना पास तो नहीं करवा रहे
''लेकिन लाभार्थी करे तो क्या एक तरफ खाई तो दूसरी तरफ कुआ नजर आ रहा''

यह कहावत इन दिनों ग्राम पंचायत बांस खेडा में सिद्ध होती नज़र आ रही हें क्योकि सरकार की योजनाओ का यहाँ पलीथा लगाया जा रहा हे क्योकि सरपंच इस्माइल खा पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हें इनका मामला पहले भी एसीबी में पहुंच चुका था लेकिन अब सरपंच द्वारा जो आरोप आवास प्रभारी हरी राम पर लगा रहे हे क्या यह सही हे यहाँ गलत यह तो आने वाला ही वक्त बताएगाIMG-20220707-WA0019.jpg