खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का 30 नवंबर को हो रहा जिले में आगमन

in #manister2 years ago

खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह का दौरा कार्यक्रम

अनूपपुर 28 नवम्बर 2022/ मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह 30 नवम्बर को प्रातः 6ः30 बजे कार द्वारा भोपाल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे अनूपपुर जिले के ग्राम परासी पहुंचेंगे तथा वहां रात्रि विश्राम करेंगे। 02 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे ग्राम परासी से ग्राम पड़रिया के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां धनगवां पश्चिमी-धनपुरी मार्ग पर पड़रिया घाट में कठना नदी में लागत राषि 4.44 लाख रुपये से स्वीकृत पुल के भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्‍चात् दोपहर 2 बजे ग्राम पड़रिया से ग्राम मझगवां के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2ः15 बजे ग्राम मझगवां पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत लागत राशि 49.73 लाख रुपये से निर्मित नल-जल योजना का लोकार्पण करेंगे। शाम 4 बजे ग्राम मझगवां से ग्राम परासी के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह 3 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे ग्राम परासी से अमगवां के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 2 करोड़ 23 लाख 45 हजार रुपये से निर्मित अमगवां-बेलिया फाटक पहुंच मार्ग के पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 1ः50 बजे ग्राम अमगवां से ग्राम पड़रिया चोई केे लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन चोई एवं जल जीवन मिशन के तहत 102.06 लाख रुपये की लागत से निर्मित नल-जल योजना का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 2ः30 बजे ग्राम चोई से शिव संगम मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 3 बजे शिव संगम मंदिर (चोलना पड़ौर घाट) पहुंचेंगे, जहां 12 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत सोन नदी पर वृहद पुल का भूमि पूजन करेंगे एवं पेसा एक्ट के बारे में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे ग्राम चोलना के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 6 बजे चोलना पहुंचेंगे, जहां शा.उ. कन्या मा.वि. चोलना में जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण, निषादराज भवन का जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण तथा शेष भाग का मनरेगा मद से लागत 15 लाख रुपये का भूमि पूजन करेंगे एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलना में बाउण्ड्रीवाल लागत राशि 7 लाख 74 हजार रुपये का भूमि पूजन करेंगे। शाम 7 बजे ग्राम चोलना से ग्राम परासी के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह 4 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे ग्राम परासी से जैतहरी के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वार्ड क्र. 06, 07, 08, 09, 10 एवं 11 में लागत राशि 120 लाख रुपये के डामरीकरण मार्ग, वार्ड क्र. 13 में राजेश अग्रवाल की दुकान से वार्ड क्र. 14 बैसाखू राठौर के घर की ओर जाने वाली पी.सी.सी. सड़क लागत राशि 12.60 लाख रुपये, वार्ड क्र. 03 राठौर चौक से अन्जुम मोटर्स की ओर जाने वाली नाली निर्माण कार्य लागत 13 लाख रुपये, वार्ड क्र. 03 में शम्भू के घर से राजेष पवार के घर की ओर जाने वाली स्वीकृत आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य लागत राशि 9 लाख रुपये, वार्ड क्र. 10 कब्रिस्तान में स्वीकृत बाउण्ड्रीवाल निर्माण लागत राषि 6 लाख रुपये तथा वार्ड क्र. 04 में लागत राशि 12 लाख रुपये से स्वीकृत खेरमाई पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। खाद्य मंत्री श्री सिंह दोपहर 1 बजे वार्ड क्र. 08 में स्थित नगरपालिका परिषद प्रांगण में लागत राषि 170.00 लाख रुपये से निर्मित ऑडिटोरियम बिल्डिंग, अतिरिक्त कक्ष एवं किचन मार्ग, वार्ड क्र. 08 में नगर परिषद जैतहरी नगर परिषद जैतहरी का लागत राषि 95 लाख रुपये से निर्मित नवीन कार्यालय भवन, वार्ड क्र. 08 में लागत राषि 21 लाख रुपये से निर्मित कार्यालय भवन परिषद के सौन्दर्यीकरण कार्य, वार्ड क्र. 09 में लागत राषि 75 लाख रुपये से निर्मित नगर परिषद चौक से भोला नीखर के घर तक कांक्रीट सीमेंटेड सड़क, वार्ड क्र. 13 में लागत राषि 10 लाख रुपये से निर्मित इमली के पास पेवर ब्लाक लगाते हुए सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। खाद्य मंत्री श्री सिंह वार्ड क्र. 08 में लागत राषि 7 लाख रुपये से निर्मित भगवान श्री परषुराम चौक के निर्माण एवं मूर्ति का अनावरण करेंगे तथा वार्ड क्र. 09 में लागत राषि 11 लाख रुपये से निर्मित पानी टंकी कैम्पस में सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण, वार्ड क्र. 05 में लागत राषि 7 लाख रुपये से निर्मित महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज के चौक एवं मूर्ति का अनावरण, वार्ड क्र. 13 में लागत राषि 7.10 लाख रुपये से निर्मित संत श्री रविदास जी महाराज के चौक निर्माण एवं मूर्ति का अनावरण तथा वार्ड क्र. 11 में लागत राषि 7 लाख रुपये से निर्मित आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।