ओएचई ब्रेकडाउन के कारण रतलाम मंडल की ट्रेने प्रभावित

in #mandsaur2 years ago

मंदसौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम–नागदा खंड के रुनखेड़ा-बांगरोद स्‍टेशन के मध्‍य ओ.एच.ई.(ओवरहेड इक्‍यूपमेंट) ब्रेकडाउन के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने प्रभावित हुई है। दोनों लाइनों में गाडियों का परिचालन सामान्‍य रूप से संचालन आरंभ हो गई है। गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-
निरस्‍त ट्रेने:-
गाड़ी संख्‍या 09546 नागदा रतलाम पैसेंजर, नागदा से 10 अगस्‍त, 2022 को चलने वाली,
गाड़ी संख्‍या 09545 रतलाम नागदा पैसेंजर, रतलाम से 10 अगस्‍त, 2022 को चलने वाली,
गाड़ी संख्‍या 19103 रतलाम कोटा पैसेंजर, रतलाम से 10 अगस्‍त, 2022 से चलने वाली निरस्‍त,
गाड़ी संख्‍या 19104 कोटा रतलाम पैसेंजर, कोटा से 10 अगस्‍त, 2022 से चलने वाली निरस्‍त,
शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेने:-
गाड़ी संख्‍या 19339 दाहोद भोपाल एक्‍सप्रेस, दहोद से 10 अगस्‍त, 2022 को चलने वाली रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई तथा रतलाम से दाहोद के मध्‍य निरस्‍त रही।