इंदौर बोरीवली/बान्‍द्रा टर्मिनस इंदौर स्‍पेशल सुपरफास्‍ट ट्रेन परिचालन शुरु

in #mandsaur2 years ago

मंदसौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा त्‍योहारों के दौरान गाडियों में अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर से बोरीवली एवं बान्‍द्रा टर्मिनस से इंदौर के मध्‍य दो फेरा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्‍या 09310 इंदौर बोरीवली स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 11 अगस्‍त, 2022 गुरूवार को इंदौर से 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(00.28/00.30 शुक्रवार), उज्‍जैन(01.20/01.25), नागदा(02.28/02.30), रतलाम(04.15/04.20) होते हुए 12 अगस्‍त, 2022 शुक्रवार को 13.45 बजे बोरीवली पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी गाड़ी संख्‍या 09309 बान्‍द्रा टर्मिनस इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 14 अगस्‍त, 2022 रविवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 23.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(09.00/09.10, सोमवार), नागदा( 10.00/10.02), उज्‍जैन(11.10/11.15) एवं देवास(12.20/12.22) होते हुए 15 अगस्‍त, 2022 सोमवार को 13.15 बजे इंदौर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्‍जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।