प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियां जप्‍त

in #mandsaur2 years ago

मंदसौर। अनुविभागीय अधिकारी बिहारी सिंह ने बताया कि कलेक्‍टर गौतम सिंह के निर्देशन में जिले में प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों पर जप्‍ती की कार्यवाही की गयी।
राजस्व दल एवं नगर पालिका दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए महू नीमच रोड बायापास के पास बालाजी मंदिर के समीप लक्ष्मण पिता कन्ना निवासी सादड़ी जिला उदयपुर, अशोक पिता बबरलाल निवासी सादडी जिला उदयपुर के द्वारा प्लास्टर ऑफ पेरिस पीओपी की मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा था । इसी प्रकार मंदसौर खानपुरा शनि मंदिर के समीप बाबूलाल प्रजापत निवासी मंदसौर द्वारा प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों का निर्माण किया जाता था,जो कि प्रतिबंधित है । संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पीओपी के बैग एवं कलर करने की सामग्री जप्त कर नगर पालिका अमले की सुपुर्दगी में दी गई एवं भविष्य में प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्तियों का निर्माण ना करें इस संबंध में हिदायत दी गई। प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस से मूतियां बनाने वाले वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी एवं मूर्तियां जप्‍त की गयी।