मंदसौर में डिप्टी कलेक्टर के साथ हुई अभद्रता, पुलिस ने मामला दर्ज किया

in #mandsaur2 years ago

मध्य्प्रदेश के मंदसौर में डिप्टी कलेक्टर के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। बाइक सवार को स्टंट करने रोककर समझाइश देना ही उन्हें महंगा पड़ गया। जब वह बाइक सवार को डांटते हुए समझा रहे थे तभी वन विभाग डिपो के समीप चाय की गुमटी लगाने वाला व्यक्ति व उसकी पत्नी भी वहां पहुंचे और उन्होंने डिप्टी कलेक्टर के साथ अभद्रता की, पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि महिला ने उन्हें चप्पल भी दिखाई थी। जाति सूचक शब्दों से भी अपमानित किया।अधिकारी के साथ हुई अभद्रता के बाद नपा अमला मौके पर पहुंचा और उक्त व्यक्ति की गुमटी को हटा दिया गया। मामले में पुलिस ने गुमटी संचालक पर प्रकरण दर्ज किया है। मामला जब डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहोर अपने निजी वाहन से 20220721_105009.jpgपिपलियामंडी में मतगणना में लगी डयूटी पर जा रहे थे। महू-नीमच रोड काबरा पेट्रोल पम्प के पास वाहन के सामने एक बाइक सवार युवक जिसके पीछे एक अन्य व्यक्ति भी सवार था, युवक बाइक को लहराते हुए ले चला रहा था। बाइक सवार के स्टंट देख डिप्टी कलेक्टर ने उसे रोका और समझाईश दी की ऐसा नहीं करे, इससे हादसा भी हो सकता है। वे युवक को डांटते हुए समझा रहे थे। इस दौरान गुमटी लगाने वाले मनोहर नामदेव व उनकी पत्नी भी वहां पहुंची। उन्हें लगा विवाद हो रहा है उन्होंने कुछ कहा तो डिप्टी कलेक्टर से बहस हो गई।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#

Please follow me and like my post.👆🏻👆🏻