प्राची व्यास का चयन (थल सैनिक कैंप) इंटरग्रुप कंपटीशन सागर के लिए हुआ

in #mandsaur2 years ago

मंदसौर।
मध्य प्रदेश स्वतंत्र कम्पनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के निर्देशानुसार टी एस सी कैंप हैतू अलग-अलग विद्यालय/महाविद्यालय से कैडेट्स का चयन कर इंदौर 9 एमपी मध्य प्रदेश बटालियन इंदौर में कैंप आयोजित हुआ जिसमें इंदौर ग्रुप के अंतर्गत आने वाली 10 बटालियन के चयनित एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया । जिसमें 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी नीमच से सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर के ट्रूप नंबर 157 की एकमात्र एनसीसी कैडेट्स सार्जेंट प्राची व्यास का चयन (थल सैनिक कैंप) इंटरग्रुप कंपटीशन सागर के लिए हुआ । जहां मध्य प्रदेश एंड छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट के 6 ग्रुप भाग लेंगे जिसमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर एंड रायपुर ग्रुप इंटरग्रुप कंपटीशन होगा । ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया ने बताया कि प्राची व्यास पिता राजेंद्र व्यास जूनियर डिवीजन की कैडेट है । मंदसौर जिले से जुनियर डिवीजन की पहली कैडेट है जो थल सैनिक कैंप के लिए चयनित हुई है। प्राची व्यास इंदौर ग्रुप को रिप्रेजेंट करेगी और दिनांक 26 अगस्त को मंदसौर से सागर के लिए रवाना हुई । सागर में 6 ग्रुप के बीच कंपटीशन होगा और उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सैनिकों का चयन कर मध्यप्रदेश एंड छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट की टीम बनाई जाएगी जो कि आगामी माह में राजधानी दिल्ली में थल सैनिक कैंप आयोजित होगा जहां पर 17 डायरेक्टरेट भाग लेंगे। प्राची व्यास का इंटर ग्रुप कंपटीशन के लिए चयन होने पर कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह, विद्यालय मैनेजर फादर लॉरेंस, फादर राकेश, प्रचार्या सिस्टर जोतीस, उपप्राचार्या सिस्टर मोनिग्रेस, चीफ ऑफिसर वीरेन्द्र कुमार तिवारी, ट्रूप कमांडर विजय सिंह पुरावत, केयर टेकर ऑफिसर राकेश श्रीवास्तव, सीएचएम राजिंदर सिंह, हवलदार गजानन मोरे, हवलदार संतोष यादव, आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।