कलेक्टर ने आंगनबाड़ियों के बच्चों के लिए सामग्री एकत्रीकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

in #mandsaur2 years ago

मंदसौर। कलेक्टर गौतम सिंह ने वन स्टॉप सेंटर मंदसौर से आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए सामग्री एकत्रीकरण के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से आज शुभारंभ किया। वही जिले में कलेक्टर ने आज से शुभारंभ किया। दान और सहयोग की सदियों पुरानी परंपरा को मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ियों को सशक्त बनाने के लिए इस्तेमाल करने का निश्चय किया। 24 मई से अभिनव पहल की और स्वयं ठेले पर गली गली में घूम कर आंगनबाड़ियों के लिए खेल सामग्री एवं अन्यआवश्यक वस्तु एकत्रित करने का अभियान प्रारंभ किया। इसी के साथ ही सभी जिलों में भी इस कार्यक्रम के आयोजन की अपील मुख्यमंत्री द्वारा की गई। इसका उद्देश्य आम जन की भागीदारी आंगनवाड़ियों में बढाना है, ताकि समाज आंगनवाड़ी को अपना समझे और सामुदायिक भावना विकसित हो। जहां से भी यह यात्रा गुजरी वहा लोगों ने उसमें खिलौने और अन्य सामग्रियों दान में दी। जिससे ये चीजे आंगनबाड़ी तक बच्चों के पास पहुंच सके। सामाजिक कार्यकर्ता संजय नीमा वेद मिश्रा वाणी पांडेय एवं अन्य कई लोगों द्वारा यहां पर खेल सामग्री दान की। साथ ही नँन्हे बच्चे माधवी आश्था प्रियंका भी अपने बचपन की यादों को आंगनवाड़ीIMG-20220524-WA0076.jpg के बच्चो के लिए भेंट देकर गई। खिलौना यात्रा में डीपीओ श्री अखिलेश जैन, श्री रविन्द्र महाजन, सी डी पी ओ ग्रामीण श्री मनोज दुबे सहित पर्यवेक्षक तथा कार्यकर्ताओ के साथ अधिकारी कर्मचारियों ने भी जन समुदाय से सामग्री एकत्रित कर सामग्री संग्रहन रैली को सार्थक बनाया। हाथ ठेले में समुदाय से किताबे, पेंटिंग, बुक, कलर बॉक्स, टेडीबियर बॉल, खिलोने, बेट बाल, स्पीकर, कुर्सियां, टायर के झूले, रंग बिरंगी गेंद जैसे कई सामग्री प्रप्त हुई है।

Sort:  

अच्छी खबर

अच्छी न्यूज