एमपी के मंदसौर में बारिश से जनजीवन प्रभावित, नदी नाले उफान पर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर हुआ जलमग्न

in #mandsaur2 years ago (edited)

मंदसौर। लगातार हो रही बारिश से मंदसौर जिले में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है, नदी नाले उफान पर आ गए है। मंदसौर में शिवना नदी भी उफान पर आ गई है, जिसके चलते भगवान पशुपतिनाथ मंदिर जलमग्न हो गया है, मानसून की बारिश में दूसरी बार शिवना मैया ने भगवान का जलाभिषेक किया है। इसी तरह मंदसौर शहर की निचली बस्तियों कालोनियों अशोक नगर खानपुरा सहित अन्य बस्तियों में पानी लोगो के घरों की दहलीज तक पहुंच गया है। बारिश के बढ़ते पानी को देखते हुए गांधी सागर बांध के गेट भी खोल दिए है। IMG-20220823-WA0010.jpgइधर बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलोँ में अवकाश की घोषणा कर दी है। बारिश की स्थिति को देखते हुए जिलेभर में पुलिस प्रशासन और राजस्व का अमला तैनात है।

Sort:  

लाइक जरूर करे

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻