खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी, तीन संस्थानों से लिए सेम्पल

in #mandsaur2 years ago

f3.jpgमंदसौर। त्यौहारी सीजन में आमजनों को अच्छे से अच्छी खाद्य वस्तु मिले इसके लिए जिला खाद्य सुरक्षा प्रशासन लगातार सक्रिय बना हुआ है और खाद्य संस्थानों कोे निरीक्षण कर रहा है। 20 अक्टूम्बर गुरूवार को जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए नगर के दो मिठाई संस्थानों से गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण के दौरान गोविन्द स्वीट्स बीपीएल चैराहा से मिल्क केक, बीकानेर स्वीट्स बीपीएल चैराहा से काजु कतली और दाताराम हलवाई कुमवात धर्मशाला से मोहल थाल के नमूने जब्त किये गये है जिन्हें जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।श्री जामोद ने बताया कि त्यौहारों के दौरान आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।