पानी के टैंकर में स्कीम बनाकर ले जा रहा था तस्कर डोडाचूरा 3 क्विटल पुलिस ने बरामद किया

in #mandsaur2 years ago (edited)

मंदसौर। IMG-20220827-WA0032.jpgफ़िल्म पुष्पा तो आप सभी ने देखी ओर सुनी ही होगी लेकिन फ़िल्म की स्टोरी देखकर अपराधी किस कदर अपराध की दुनिया को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दे रहे है यह तस्वीरे मंदसौर जिले से आई है। जहां अपराधी पुष्पा फ़िल्म की तरह पानी के टैंकर में स्कीम बनाकर डोडाचूरा की तस्करी कर रहे थे।शातिर तस्करों ने टैंकर को इस तरह डिजाइन करके बनाया था की पुलिस अगर पूरे टैंकर को भी छान मारे तो टैंकर में छुपा मादक प्रदार्थ मिल पाना मुश्किल था। टैंकर के ऊपर ओर नीचे दोनो तरह पानी और बीच मे इस्कीम बनाकर उसमें डोडाचूरा भरा जाता था ताकी कोई रोककर टैंकर को चेक भी करे तो उसमें पानी ही दिखाई दे। यह तस्कर लंबे समय से जिले भर में इस टैंकर के माध्यम से तस्करी को अंजाम दे रहे थे। जिले की सीतामऊ को लगातार इस तरह के टैंकर से तस्करी की सूचना मिल रही थी लेकिन उस टैंकर को पहचान पाना पुलिस के लिए भी मुसीबत बना हुआ था लेकिन आखिरकार पुलिस ने टैंकर से की जा रही तस्करी कारोबार को धर दबोचा, सीतामऊ थाना प्रभारी दीनेश प्रजापति ने टैंकर से हो रही तस्करी को रोकने के लिए टीम गठित की ओर मुखबिर की सूचना पर टैंकर को रोककर उंसकी तलासी ली तो उसमें से करीब 3 क्विंटल डोडाचूरा जप्त किया ओर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। तस्करों द्वारा टैंकर के आगे एक पिकअप वाहन से पुलिस की रेकी भी करवाई जाती थी पुलिस ने उस पिकअप को भी जप्त किया है पुलिस ने ट्रेक्टर मालिक और पिकअप मालिक सहित करीब 4 लोगो को आरोपी बनाया है जिनकी तलाश जारी है। पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपी से भी कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकी उनके द्वारा कब से तस्करी की जा रही है और किन लोगों को अवैध मादक प्रदार्थ दिया जाता था पूरे रैकेट का खुलासा हो सके।।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻