मंदसौर जिले के 15 एनसीसी कैडेट्स का राष्ट्रिय स्तरीय एडवेंचर कोर्स के लिए चयन हुआ

in #mandsaur2 years ago

IMG-20220522-WA0005.jpgमंदसौर । 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के निर्देशानुसार ट्रूप नंबर 157 सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 13 एनसीसी कैडेट्स, ट्रूप न. 167 श्री दलोदा पब्लिक स्कूल 1 कैडेट्, केंद्रीय विद्यालय मंदसौर का 1 कैडेट्स, का चयन 15 दिवसीय एडवेंचर कोर्स के लिए भारत सरकार संस्था हिमालय पर्वतारोहण संस्थान दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में आयोजित किया जाएगा जहां पूरे भारतवर्ष से चयनित पर्वतारोही भाग लेंगे । जिसमें मंदसौर जिले के छात्र सैनिक मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह कोर्स ग्रुप कैप्टन जय किशन (भारतीय वायु सेना) के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा । कोर्स के दौरान 5 से 10 किलोमीटर रनिंग, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, झूमारिंग, कायकिंग, ऑप्स्ट्रिकल, एवं कोर्स से संबंधित क्लास ली जाएगी जिसमें नोट लगाना, बेस बनाना, माउंटेनियरिंग हजार्ड्स, प्रत्येक इक्विपमेंट से रूबरू कराया जाएगा । 4 दिन पश्चात यह कोर्स ट्रेकिंग की ओर रवाना होगा जहां 8 दिन कंटिन्यू ट्रैकिंग की जाएगी प्रतिदिन 15 से 20 किलोमीटर पैदल 15 किलोग्राम वजन के साथ ट्रेकिंग की जाएगी । यह कोर्स नेपाल बॉर्डर संदलपुर पिक सबमिट कर पुनः बेस कैंप पहुंचेंगे। यह कोर्स माउंटेनियरिंग का एक छोटा भाग है इस कोर्स के पश्चात छात्र सैनिक बुनियादी पर्वतारोही के लिए चयनित होता है । एनसीसी अधिकारी विजय सिंह पुरावत ने बताया कि यह सभी छात्र सैनिक ट्रूप कमांडर एवं एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र कनौजिया, सह सचिव जेनिश बरडिया, ललित कुमार परमार के नेतृत्व में मंदसौर से पूरी टीम रवाना हुई जितेंद्र कनौजिया के नेतृत्व में इससे पूर्व में भी प्रथम बेच दिसंबर 2019 में 28 छात्र सैनिकों ने एडवेंचर कोर्स पूर्ण किया था यह एडवेंचर कोर्स की दूसरी टीम रवाना हुई है। इस टीम में 13 छात्र एवं 2 छात्रा कैडेट शामिल है । राष्ट्रीय स्तरीय शिविर में चयन होने पर जिला कलेक्टर एवं जिला माउंटेनियरिंग स्पोर्ट्स क्लाइमिंग एसोसिएशन के पदेन अध्यक्ष गौतम सिंह (आईएएस), पदेन उपाध्यक्ष एवं जिला अनुविभागीय अधिकारी बिहारी सिंह, पदेन उपाध्यक्ष एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला एनसीसी समन्वयक विजय सिंह पुरावत, कार्यकारी उपाध्यक्ष सचिन जैन, विश्व मोहन अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव, यातायात थाना प्रभारी एवं पूर्व में भी अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान, अध्यक्ष धीरज शुक्ला, विद्यालय प्राचार्या सिस्टर जोतिस, प्राचार्या रत्नप्रभा राणावत, आदि समस्त अभिभावक ने बच्चों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।