21 प्रकार की दिव्यांगता की पहचान करने कार्यशाला

in #mandla2 years ago

Bichhya 1.jpg

  • दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन के लिए विकासखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित
  • विकासखंड में दो प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए

मंडला। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं कलेक्टर मंडला के निर्देशानुसार स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के चिन्ह अंकन के लिए जन शिक्षा केंद्र वार उन्मुखीकरण कार्यशाला विकासखंड विछिया में आयोजित किया गया। उक्त उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विकासखंड में दो प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए। प्रशिक्षण केंद्र जन शिक्षा केंद्र अंजनिया के अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र मोचा, मांगा, माधोपुर, रामनगर, औरई के शिक्षक सम्मिलित हुए एवं दूसरा प्रशिक्षण केंद्र जनपद शिक्षा केंद्र बिछिया में बनाया गया जिसमें जन शिक्षा केंद्र कन्या बिछिया उत्कृष्ट बिछिया दानी टोला खलौड़ी एवं सिझौरा के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक एवं प्रभारी सम्मिलित हुए जनपद शिक्षा केंद्र बिछिया के प्रशिक्षण में विकासखंड अकादमिक समन्वयक अमर कुशराम एवं हामिद खान खोखर मोबाइल स्त्रोत सलाहकार श्रीमती माधुरी मोर घड़े जन शिक्षा केंद्र अंजनिया में विकासखंड अकादमिक समन्वयक केसी पटेल एवं मोबाइल्स स्त्रोत सलाहकार चंद्रगुप्त पटेल के द्वारा शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया उन्मुखीकरण में शिक्षकों को 21 प्रकार की दिव्यांगता के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का चिन्ह अंकन किस प्रकार किया जाना है एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कैसे करना है।
उनकी यूडी आईडी कार्ड कहां किस तरह बनवाया जाए उसमें आवश्यक दस्तावेज फोटो समग्र आईडी आधार कार्ड मेडिकल प्रमाणपत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं एवं सभी शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया और उनके मन में उठ रहे प्रश्नों का जवाब दिया गया उनकी शंकाओं का समाधान किया गया उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक बीपी ठाकुर एवं एपीसी मनीष दुबे प्रौढ़ शिक्षा शिक्षा कार्यालय से श्री यादव, बीआरसी विछिया एमएस चौहान उपस्थित होकर शिक्षकों स्कूल रेडीनेस के संबंध में एवं अकादमिक एवं सह अकादमी के विभिन्न बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया गया।