जंगली हाथी की ईलाज के दौरान मृत्यु

in #mandla2 years ago

नवम्बर माह में बांधवगढ़ से कान्हा नेशनल पार्क लाया गया था
13-man-06.jpg
मंडला। कान्हा टाइगर रिजर्व के अंर्तगत किसली परिक्षेत्र में सोमवार 13 जून को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लाए गए जंगली हाथी की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हाथी नवंबर 2021 में कान्हा लाया गया था, जिसकी उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष की थी। हाथी काफी उग्र था एवं उसके पैरों में घाव थे, इन घावों का उपचार वन्यप्राणी चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों के द्वारा कराया गया लेकिन अग्र पैर के घाव में सुधार नहीं हो पाने एवं सूजन आने के कारण आगरा एसओएस से वन्यप्राणी विशेषज्ञ, चिकित्सक डॉ. इलेईया राजा व स्कूल ऑऊ फारेंसिक साईंस एण्ड वेटनरी यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल के द्वारा भूरी हाथी का परीक्षण एवं उपचार परामर्श लिया गया। अथक प्रयासों के बाद भी हाथी की मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद वन संरक्षण की उपस्थिति में एन.टी.सी.ए. के प्रोटोकॉल अनुसार हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया और विसरा जांच के लिए भेजा गया।

Sort:  

Rest in peace

Om shanti om

Good

Om Shanti