इन्द्री में रेत उत्खनन के लिए बना अवैध पुल तोड़ा गया

in #mandla2 years ago

0010.jpeg
मंडला। सहायक खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार चिरईडोंगरी, सहायक खनि अधिकारी, खनि निरीक्षक एवं पुलिस बल चौकी टाटरी द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम इन्द्री कन्हार नदी में रेत ठेकेदार द्वारा सीमेन्ट पाईप की सहायता से बनाए गये अस्थाई पुल का तोड़ दिया गया है। सहायक खनि अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त क्षेत्र से रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर रेत ठेकेदार एवं अवैध परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध पूर्व में कार्यवाही की जा चुकी है। मानसून अवधि में रेत का अवैध खनन न हो एवं अवैध रेत खनन के नियंत्रण हेतु उक्त पुल को संयुक्त दल द्वारा तोड़ दिया गया है।
009.jpeg

Sort:  

बंधुवर, हम लगातार आप को लाइक कर रहे हैं अपेक्षा है आप भी हमें फॉलो और नियमित रूप से लाइक करेंगे... यही इस प्लेटफॉर्म की खासियत है... आप किसी को नहीं तो दूसरा कोई आप को क्यों लाइक करेगा... कम से कम उनको अवश्य लाइक करें जो आप को लाइक कर रहे हैं.... अन्यथा आप को लाइक होना बंद हो जाएगा.... मित्र सभी को खूब लाइक करें... तभी पैसा बना पाएंगे...

सादर...

Good 👌

Good