चांदा फोर्ट एक्सप्रेस आज से होगी शुरू

in #mandla2 years ago

Rail- Nanipur (2).jpg

  • सप्ताह में तीन दिन चलेगी
  • नैनपुर, बालाघाट व गोंदिया के लिए ट्रेन फिर शुरू
    मंडला. जबलपुर से गोंदिया के बीच की ब्राडगेज अमान परिवर्तन का कार्य शुरू हुए करीब दो साल बीत गया है और इस रेलवे ट्रेक पर अब तक नियमित सवारी ट्रेन शुरू नहीं हो पाई है। जिससे न सिर्फ रहवासी परेशान हो रहे है बल्कि लोग लगातार ज्ञापन, आंदोलन समेत अन्य माध्यमों से ट्रेन के संचालन की मांग कर रहे है। वहीं अब क्षेत्र वासियों को कुछ हद तक ट्रेन के सफर की सुविधा मिल सकेगी। कारण रेलवे प्रबंधन 30 जून से चांदाफोर्ट से लेकर जबलपुर के बीच ट्रेन का संचालन शुरू कर रहा है, जो सप्ताह में तीन दिन चलेगी। जिससे सफर कुछ हद तक आसान हो सकेगा।
    डीआरयूसीसी मेंबर अखिलेश शुक्ला ने बताया कि ट्रेन के शुरू होने से जिले के रहवासियों को सुविधा मिल सकेगी और बसों के महंगे व थका देने वाले सफर से भी बचा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि नियमित ट्रेन के शुरू होने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है वहीं वर्तमान समय में एक एक्सप्रेस ट्रेन रीवा - इतवारी भी सप्ताह में तीन दिन चल रही है और अन्य सवारी ट्रेन शुरू होने पर लोगों को सुविधाएं मिल पाएगी।
    सप्ताह में तीन दिन चल रही रीवा इतवारी ट्रेन :
    रीवा से इतवारी के बीच सप्ताह में तीन दिन एक मात्र ट्रेन रीवा इतवारी के रूप में चल रही है, लेकिन एक मात्र ट्रेन होने के कारण इस ट्रेन में सफर करने के लिए वेटिंग की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ता है, लेकिन अब चांदाफोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू हो जाने से यह ट्रेन काफी हद तक दूर हो सकेगी। रेलवे प्रबंधन द्वारा जारी किए गए टाइमटेबल के अनुसार चांदाफोर्ट ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चांदाफोर्ट रेलवे स्टेशन से 2 बजकर 50 मिनट पर छूटेगी और 6 बजकर 15 मिनट में गोदिया स्टेशन, 7.10बजे मिनट में, बालाघाट, 10.30 बजे नैनपुर, 11 बजकर 20 मिनट में मदन महल और 11 बजकर 35 मिनट में जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार सप्ताह में तीन दिन 5 बजकर 45 मिनट में जबलपुर स्टेशन से ये ट्रेन छूटेगी और पांच बजकर 53 मिनट में मदनमहल , आठ बजकर 15 मिनट में नैनपुर, 09 बजकर 40 मिनट में बालाघाट, 10 बजकर 25 मिनट में गोंदिया व 11 बजकर 45 मिनट में चांदाफोट पहुंचेगी।
    Rail- Nanipur (1).jpg
  • जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर त्रि-साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन की सेवा हुई बहाल :
    जबलपुर से बालाघाट और गोंदिया जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने इस रूट पर बंद ट्रेन को फिर चलाने का निर्णय लिया। रेलवे अब जबलपुर से चांदाफोर्ट के बीच चलने वाली ट्रेन को फिर चलाने जा रहा है। यह ट्रेन 30 जून से फिर चलेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोरोना काल से बंद ट्रेन 22174 और 22173 जबलपुर- चांदाफोर्ट ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 22174, 22173 जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की सेवा 30 जून से आगामी सूचना तक के लिये पुन: बहाल की जा रही है।
    बताया गया कि गाड़ी संख्या 22174 जबलपुर से चांदाफोर्ट प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 30 जून से अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से 05.45 बजे प्रस्थान कर मदनमहल 05.53 बजे, नैनपुर 08.10 बजे, बालाघाट 09.35 बजे, गोंदिया 10.15 बजे पहुँचकर 13.45 बजे चांदाफोर्ट स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 22173 चांदाफोर्ट से जबलपुर प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 30 जून से अपने प्रारम्भिक स्टेशन चांदाफोर्ट से 14.50 बजे प्रस्थान कर गोंदिया 18.15 बजे, बालाघाट 19.10 बजे, नैनपुर 20.30 बजे, मदनमहल 23.10 बजे पहुँचकर 23.35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी। बता दे कि इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित चेयरकार, 04 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी, 06 द्वितीय सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 13 कोच रहेंगे।